Karnataka Politics: सिद्धारमैया-शिवकुमार के बीच किस मुद्दे पर हुई चर्चा? सीएम ने किया साफ, बीजेपी की योजना के बारे में क्या कहा? जानें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक डिप्टी सीएम डीके. शिवकुमार के साथ ब्रेकफास्ट मीटिं ग के बाद मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि मंगलवार (2 दिसंबर) को हुई मीटिंग में दोनों कांग्रेस नेताओं के बीच किस मुद्दे पर बात हुई। उन्होंने कहा कि हमने पार्टी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। इसी के साथ सिद्धारमैया ने बताया कि सोमवार से प्रासंभ होने वाले असेंबली के सेशन में बीजेपी उनके हर फैसले का विरोध करने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़े -रेणुका चौधरी के पालतू कुत्ता लेकर पहुंचने पर बवाल, बीजेपी के आरोपों से भड़कीं कांग्रेस सांसद, अब सफाई में दे दिया ये विवादित बयान
ब्रेकफास्ट मीटिंग में किस मुद्दे पर हुई चर्चा?
कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने कहा कि मैं उनके (डिप्टी CM डीके शिवकुमार) घर नाश्ते के लिए आया हूं। डीके शिवकुमार मेरे घर नाश्ते के लिए आए थे, और उन्होंने मुझे अपने घर नाश्ते या लंच के लिए बुलाया था। इसलिए, उन्होंने मंगलवार को आने का सुझाव दिया। इसलिए मैं आज आया, और हमने नाश्ता किया। हमने पार्टी से जुड़े मामलों पर चर्चा की। इससे भी जरूरी बात यह है कि अगले सोमवार से असेंबली का सेशन शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे नो-कॉन्फिडेंस मोशन लाएंगे। BJP और JD(S) हमारे हर फैसले का विरोध करने की योजना बना रहे हैं। हमारी सरकार किसानों के हक में है। हमने मक्का और गन्ने से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। मैंने किसानों से बात की है, और सरकार ने कीमत तय कर दी है। मैंने किसानों, पोल्ट्री किसानों और मछली पालन करने वाले किसानों से भी बात की है।
यह भी पढ़े -मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र का हंगामेदार आगाज, छिंदवाड़ा और इंदौर में हुई बच्चों की मौत पर पूतना बनकर आई विधायक, रामेश्वर शर्मा ने सरकारी योजना पर उठाया सवाल
'हमारे बीच कोई मतभेद नहीं'
सिद्धारमैया और डीके. शिवकुमार ने 29 नवंबर को सीएम आवास पर मीटिंग की थी। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सवालों के जवाब दिए। सीएम ने कहा था कि डिप्टी सीएम शिवकुमार के साथ कोई मतभेद नहीं है, न कभी था और आगे भी नहीं होगा। इसके अलावा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भ्रम फैलाने का बड़ा आरोप लगाया है। सीएम का कहना था कि बीजेपी यह झूठ फैला रही है कि उनके और डीके. शिवकुमार के बीच सीएम पद को लेकर विवाद चल रहा है।
Created On :   2 Dec 2025 2:08 PM IST












