MP Assembly Winter Session: मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र का हंगामेदार आगाज, छिंदवाड़ा और इंदौर में हुई बच्चों की मौत पर पूतना बनकर आई विधायक, रामेश्वर शर्मा ने सरकारी योजना पर उठाया सवाल

मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र का हंगामेदार आगाज, छिंदवाड़ा और इंदौर में हुई बच्चों की मौत पर पूतना बनकर आई विधायक, रामेश्वर शर्मा ने सरकारी योजना पर उठाया सवाल
आज (1 दिसंबर) से मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज हंगामेदार रहा। कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने के चलते हुई बच्चों की मौत और इंदौर के एमवाय अस्पताल में बच्चों को चूहे के कुतरने को लेकर सवाल उठाए।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आज (1 दिसंबर) से मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज हंगामेदार रहा। कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने के चलते हुई बच्चों की मौत और इंदौर के एमवाय अस्पताल में बच्चों को चूहे के कुतरने को लेकर सवाल उठाए। इनके अलावा एसआईआर में गड़बड़ी और काम के दबाव में बीएलओ की मौत होने का मुद्दा भी विपक्ष द्वारा उठाया गया।

सत्र की शुरुआत से पहले सदन के बाहर परिसर में छिंदवाड़ा और इंदौर में हुई बच्चों की मौतों को लेकर कांग्रेस विधायकों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने अपने हाथों में बच्चों के पुतले लेकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही जोबट से कांग्रेस की विधायक सेना पटेल पूतना बनकर आईं। इस सांकेतिक प्रदर्शन में कांग्रेस ने भाजपा सरकार को पूतना बताया और बच्चों की सुरक्षा की मांग की।

विधायक सेना पटेल ने मीडिया से कहा, भाजपा सरकार पूतना बनकर आई। उन्होंने बच्चों को सिरप के रूप में जहर दिया। इंदौर में चूहा कांड हुआ। इसमें बच्चे की मौत हुई। ये सरकार किसी की नहीं सुनती। यह भ्रष्ट सरकार है।

भाजपा विधायक ने भावांतर योजना पर उठाए सवाल

सदन में चर्चा के दौरान भोपाल की हूजूर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने सरकार की भावांतर योजना पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ हम भी किसानों को भावांतर के सही रेट नहीं बता पा रहे जो कि हमारी बड़ी गलती है।

उन्होंने कृषि और राजस्व मंत्रियों से आग्रह किया कि बीमा कंपनी के अफसरों को निर्देश दिए जाएं वे अतिवृष्टि, ओलावृष्टि और अनावृष्टि की स्थिति में किसानों के खेत में जाएं और नुकसान का सही आकलन कर आगे की कार्रवाई करें।

बता दें कि सत्र 1 से 5 दिसंबर तक चार दिन चलेगा, 3 तारीख को भोपाल गैस त्रासदी की बरसी होने की वजह से अवकाश रहेगा।

Created On :   1 Dec 2025 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story