Parliament Winter Session: विपक्ष के नारों से गूंजा लोकसभा, कल तक के लिए कार्यवाही स्थगित, जानें किस मुद्दे को लेकर हुआ हंगामा?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार (1 दिसंबर) से शुरू हो गया है। पहले दिन लोकसभा में काफी हंगामा देखने को मिला। विपक्ष की लगातार नारेबाजी की वजह से सदन की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। पीठासीन कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने विपक्ष को नारेबाजी बंद करने के लिए कई बार चेतावनी दी लेकिन कोई असर न पड़ने पर कार्यवाही अगले दिन तक स्थगित कर दी गई।
यह भी पढ़े -अब असम में एक से ज्यादा शादी करना क्राइम होगा, न नौकरी मिलेगी और न ही चुनाव लड़ पाएंगे, जाना होगा जेल, पढ़ें पूरी खबर
#WATCH | Delhi: Lok Sabha adjourned for the day, to meet again on December 2, 2025, at 11:00 am#ParliamentWinterSession pic.twitter.com/0bHmDpvsMU
— ANI (@ANI) December 1, 2025
यह भी पढ़े -सबसे अमीर और गरीब विधायक की लिस्ट जारी, बीजेपी-कांग्रेस पार्टी के नेताओं को पास है करोड़ों रुपए की संपत्ति, जानिए
क्यों कर रहा था विपक्ष हंगामा?
विपक्ष लगातार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर चर्चा करने की मांग कर रहा था। सदन 'एसआईआर पर चर्चा करो, चर्चा करो' के नारों से गूंज रहा था। पीठासीन कृष्ण प्रसाद तेन्नेटी के बहुत बार कहने पर भी विपक्ष ने नारेबाजी जारी रखी। यही वजह है कि कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
पहले भी कार्यवाही हो चुकी थी स्थगित
आपको बता दें कि, सबह से इस मुद्दे के चलते दो बार कार्यवाही स्थिगत करनी पड़ी थी। पहले सदन को 12 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे तक स्थगित किया गया। लेकिन इनके बावजूद हंगामा न रुकने पर पूरे दिन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
'ड्रामा नहीं डिलीवरी चाहिए'
आपको बता दें कि, पीएम मोदी ने सोमवार (1 दिसंबर) को संसद के शीतकालीन सत्र से पहले विपक्ष पर जम कर हमला किया। उन्होंने कहा कि 'ड्रामा नहीं चाहिए, डिलीवरी चाहिए'। इसका मतलब यह कि संसद में ड्रामेबाजी के बजाय नीतियों पर बात होनी चाहिए।
Created On :   1 Dec 2025 3:58 PM IST












