Parliament Winter Session 2025: रेणुका चौधरी के पालतू कुत्ता लेकर पहुंचने पर बवाल, बीजेपी के आरोपों से भड़की कांग्रेस सांसद, अब सफाई में दे दिया ये विवादित बयान

रेणुका चौधरी के पालतू कुत्ता लेकर पहुंचने पर बवाल, बीजेपी के आरोपों से भड़की कांग्रेस सांसद, अब सफाई में दे दिया ये विवादित बयान
संसद में सोमवार यानी आज से शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। लेकिन इस बीच कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कुछ ऐसा किया जिसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चांए तेज हो गई है। दरअसल, संसद के पहले दिन रेणुका चौधरी अपनी गाड़ी में अपने पालतू कुत्ते को साथ लेकर संसद पहुंची।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में सोमवार यानी आज से शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। लेकिन इस बीच कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कुछ ऐसा किया जिसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चांए तेज हो गई है। दरअसल, संसद के पहले दिन रेणुका चौधरी अपनी गाड़ी में अपने पालतू कुत्ते को साथ लेकर संसद पहुंची। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसके बाद सत्तापक्ष के नेता हमलावर हो गए हैं। कांग्रेस सांसद से के इस कृत्य के लिए बीजेपी ने संसदीय गरिमा और प्रतिष्ठा का उल्लंघन बताया है। बीजेपी ने कांग्रेस सांसद के खिलाफ ठोस कार्रवाई की भी मांग की है।

संसद में कांग्रेस सांसद के पालतू कुत्ते लाने पर सियासत तेज

इस मामले पर बीजेपी के आरोपों के बाद अब रेणुका चौधरी ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बीजेपी पर पलटवार किया है। रेणुका चौधरी ने बीजेपी पर मामले को जबरन तूल देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, "इसमें क्या तकलीफ है? एक गूंगा जानवर अंदर आ गया तो कौन-सी बड़ी समस्या हो गई? यह छोटा-सा है, काटने वाला नहीं। काटने वाले तो और लोग हैं पार्लियामेंट के अंदर।" रेणुका चौधरी के इस पलटवार के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

इस दौरान रेणुका चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से विपक्ष पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सवाल पूछा कि अगर सरकार सत्र के लिए चिंतित थी, तो एक महीने के तय सत्र को घटाकर महज पंद्रह दिन क्यों कर दिया गया? रेणुका चौधरी ने कहा, "आप क्यों घबरा रहे हैं कि हम हाउस में क्या मुद्दे उठाएंगे? क्या मुद्दे कम थे? फिर सत्र छोटा क्यों किया गया?"

बीजेपी सांसद ने बताया लोकतंत्र का अपमान

वहीं, बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने रेणुका चौधरी पर विशेषाधिकारों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि संसद देश की नीतियों पर गंभीर चर्चा का मंच है, जहां इस तरह की हरकतें 'लोकोत्तर आचरण' और संसद की प्रतिष्ठा के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, "अपने डॉग को लेकर संसद पहुंचना और उसके बाद ऐसी टिप्पणी करना देश को शर्मसार करता है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।" बीजेपी सांसद ने रेणुका चौधरी के इस रवैये को लोकतंत्र का अपमान करार दिया है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस सांसद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की मांग की है।

Created On :   1 Dec 2025 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story