Kerala Panchayat Election: बीजेपी ने केरल में सोनिया गांधी को बनाया उम्मीदवार, चुनावी सभा से लेकर घर-घर प्रचार तक बनी चर्चा का विषय

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। केरल के फेमस हिल स्टेशन मुन्नार पंचायत चुनाव राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। जिसके नल्लाथनी वार्ड में बीजेपी ने 34 साल की सोनिया गांधी को प्रत्याशी बनाया है। यह नाम कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम पर है, लेकिन दोनों नेताओं में दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। ऐसे में आइए जानते है..
सोनिया गांधी बनी चर्चा का विषय
गौरतलब है कि सोनिया गांधी मुन्नार की रहने वाली है। इनके पिता दुराई राज है, जो मजदूरी का काम करते है। वह कांग्रेस समर्थक बताए जा रहे है। वे कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से प्रभावित हुए थे, जिस वजह से उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी कांग्रेस नेता के नाम पर रख दिया। उनकी बेटी की शांदी बीजेपी नेता और पंचायत महासचिव सुभाष से हुई। इसके बाद वह भी बीजेपी में एक्टीव रूस से काम करने में जुटी। अब बीजेपी ने उन्हें नल्लाथनी वार्ड से उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
सोनिया के पति सुभाष मौजूदा समय में पंचायत महासिचव हैं। उन्होंने इसके पुराने मुन्नार मूलक्कडा वार्ड के उपचुनाव में बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया था। सोनिया ने अपने पति के नक्शकदम पर चलते हुए राजनीति में कदम रखा और वे अब स्थानीय चुनाव में अपनी किस्मत अजमाने को उतरी है।
यह भी पढ़े -केरल एसआईआर विवाद सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा- क्या एक हफ्ता बढ़ाई जा सकती है फॉर्म भरने की तारीख?
कांग्रेस ने इन्हें बनाया उम्मीदवार
नल्लाथनी वार्ड में कांग्रेस ने मंजुला रमेश को उम्मीदवार बनाया है। जिनका बीजेपी नेता सोनिया गांधी से मुकाबला होगा। चुनावी सभा हो या फिर घर-घर प्रचार हो, बीजेपी प्रत्याशी के नाम की चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, यह चुनाव सिर्फ स्थानीय नहीं है, बल्कि यह संयोग से पूरे राज्य की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है।
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल
केरल के स्थानीय स्वशासन निकाय के चुनाव दो चरणों में होंगे। इसके लिए 9 और 11 दिसंबर को वोटिंग होगी। जबकि इनके नतीजे 13 दिसंबर को जारी होंगे। इस चुनाव को विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफानल की तरह मान कर देखा जा रहा है। जिस वजह से राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। कांग्रेस को स्थानीय चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, ताकि वह आगामी विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ एलडीएफ पर दबाव बनने का काम किया जा सके।
Created On :   3 Dec 2025 12:26 PM IST












