Oxygen Cylinders in Parliament: कांग्रेस सांसद मसूद ने संसद में किया दिल्ली प्रदूषण को लेकर अनोख विरोध, सरकार को दी ये चेतावनी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली का प्रदूषण लोगों के लिए चिंता का विषय बनता जा रही है। इस बीच कांग्रेस सांसद इमरान मसूद संसद परिसर में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे। इसका समर्थन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक अखबार में लिखे लेख (ऑप-एड) में किया है। दिल्ली में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ते जा रहा है। इसको लेकर इमरान मसूद ने चेतावनी दी और कहा कि स्थिति और भयावह होने वाली है।
यह भी पढ़े -'लाखों वोटरों के काटे जा रहे नाम', SIR पर कम होने का नाम नहीं ले रहा बवाल, अब किसने EC को घेरा?
क्या बोले कांग्रेस सांसद?
कांग्रेस सांसद ने आज तक से चर्चा करते हुए कहा, "दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति और बदतर होने वाली है। सोनिया गांधी ने सही मुद्दा उठाया है कि अरावली को खत्म करने की साजिश चल रही है। अगर अरावली खत्म हुई तो दिल्ली में प्रदूषण का कहर बरपेगा। आने वाले दिनों में दिल्ली वासियों को ऑक्सीजन मास्क लगाकर चलना पड़ेगा।"
उन्होंने आगे बताया, "मैंने यह ऑक्सीजन सिलेंडर अपनी गाड़ी में रख लिया है। कल रात मुझे सांस लेने में तकलीफ हुई। हम लोग (सहारनपुर से) साफ हवा के आदी हैं, दिल्ली आते ही सांस लेने में दिक्कत होती है।"
यह भी पढ़े -बीजेपी ने केरल में सोनिया गांधी को बनाया उम्मीदवार, चुनावी सभा से लेकर घर-घर प्रचार तक बनी चर्चा का विषय
केंद्रीय रक्षा मंत्री ने इस मुद्दे पर दी प्रतिक्रिया
केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कांग्रेस सांसद के इस विरोध पर कड़ा ऐतराज जताया है। इस दौरान उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सरकार ने कभी भी सरदार पटेल को भारत रत्न नहीं दिया है। इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा, "राजनाथ सिंह दस्तावेज दिखाएं, बड़े-बड़े दावे करने की बजाय। सरदार पटेल ने तो आरएसएस पर बैन लगाया था। अगर सरदार पटेल जिंदा रहते तो इनको वो इलाज देते जो इनको चाहिए था।"
मौलाना महसूद मदनी ने कांग्रेस को लेकर विरोधी बयान दिया था, जिस पर इमरान मसूद ने पलटवार करते हुए कहा, "अल्पसंख्यकों का मुद्दा सबसे ज्यादा राहुल गांधी उठाते हैं। वक्फ का मुद्दा भी कांग्रेस ने ही उठाया। जो पार्टी अल्पसंख्यकों के लिए लड़ती है, उसके खिलाफ इस तरह के बयान करना धोखा है।"
Created On :   3 Dec 2025 1:01 PM IST













