Delhi MCD By Election: दिल्ली एमसीडी की 12 सीटों के नतीजे आए सामने, जानें किसको मिली जीत, किसको मिली हार?

दिल्ली एमसीडी की 12 सीटों के नतीजे आए सामने, जानें किसको मिली जीत, किसको मिली हार?
दिल्ली एमसीडी उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। बीजेपी को 7 सीटों पर जीत हासिल हुई है। जानें बाकी की सीटों पर किसको जीत मिली है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। दिल्ली एमसीडी की 12 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, जिसमें से 7 में बीजेपी ने कब्जा किया है। वहीं, आम आदमी पार्टी को 3 सीटों पर जीत हासिल हुई है, कांग्रेस ने भी एक सीट पर हाथ जमाया है और चांदनी महल से मोहम्मद इमरान ने निर्दलीय जीत हासिल कर ली है।

12 वार्डों में हुए उपचुनाव

दिल्ली एमसीडी के 12 वार्डों में चुनाव हुए हैं, जिसमें 7 पर बीजेपी काबिज है, 3 आप को मिली हैं, 1 कांग्रेस के खाते में गई है और एक ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार के खाते में गई है। यहां देखें पूरी लिस्ट-

सीटकैंडिडेट

संगम विहार ए

सुरेश चौधरी (कांग्रेस)

विनोद नगरसरला चौधरी (बीजेपी)
द्वारका बी मनीषा देवी (बीजेपी)
ग्रेटर कैलाशअंजुम मॉडल (बीजेपी)
दिंचाऊं कला रेखा रानी (बीजेपी)
मुंडकाअनिल (आप)
शालीमार बाग बीअनीता जैन (बीजेपी)
दक्षिण पुरीराम स्वरूप कनौजिया (आप)
नारायणाराजन अरोड़ा (आप)
चांदनी चौकसुमन कुमार गुप्ता (बीजेपी)
अशोक विहारवीना असीजा (बीजेपी)

चांदनी महल

मोहम्मद इमरान (एआईएफबी)

यह भी पढ़े -आज भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी, दो-तीन दिसंबर की दरमियानी रात बनी खौफनाक, जानें उस घटना की दर्द भरी कहानी

कांग्रेस के पाले में आई खुशी

कांग्रेस पिछले तीन विधानसभा चुनाव में बेहद ही खराब प्रदर्शन के दौर से गुजर रही थी। लेकिन इस बार उपचुनाव में कांग्रेस के लिए खुशी की बात है, पार्टी को संगम विहार सीट से जीत मिली है। पार्टी के कैंडिडेट सुरेश चौधरी ने 3,628 वोटों से जीत अपने पाले में कर ली है।

Created On :   3 Dec 2025 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story