Winter Session of Parliament: PM मोदी ने पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसदों से की मुलाकात, ममता सरकार को लेकर कही ये बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र आज बुधवार को तीसरा दिन है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसदों से मुलाकात की। जहां पर उन्होंने आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की और जीत सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
यह भी पढ़े -मास्क पहन कर संसद पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा, वायु प्रदूषण पर कांग्रेस सख्त, दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों मुख्यमंत्रियों से की अपील
PM मोदी ने ममता सरकार को लेकर दी ये प्रतिक्रिया
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के सभी बीजेपी संसदों से मुलाकात के दौरान कहा, "हमें पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी मेहनत करनी है और यह सुनिश्चित करना है कि बंगाल में चुनाव हम जीतें।" उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार को लेकर भी चर्चा की और कहा कि आप लोग बहुत आगे बढ़ गए हैं। हमे सत्ता के खिलाफ लड़ाई जारी रखनी चाहिए।
यह भी पढ़े -सरकार एसआईआर मुद्दे पर विपक्ष के एकजुट होने से दबाव में आ चुकी है कांग्रेस सांसद जेबी माथेर
केंद्र की योजनाओं को लेकर कही ये बात
पीएम मोदी ने इस मुलाकात के दौरान सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं और लगातार उनके संपर्क में बने रहे। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से सरकार की सभी योजनाओं को राज्य की जनता तक पहुंचाने का काम करे। उन्होंने एसआईआर पर जोर देते हुए कहा कि यह प्रक्रिया एक शुद्धिकरण की है, जिसे होना जरूरी है।
इस वक्त भारतीय चुनाव आयोग (ECI) देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विशेष गहन पुनरीक्षण करवा रहा है। इस सूची में पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु राज्य भी शामिल है। एसआईआर प्रक्रिया के खिलाफ सीएम ममता बनर्जी विरोध मार्च निकाल रही है। वहीं, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी पार्टियां कांग्रेस के नेतृत्व में एसआईआर को लेकर केंद्र सरकार को घेरने का काम कर रही है।
यह भी पढ़े -'अगर वे मेरे खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव...' संसद परिसर में कुत्ते वाले विवाद पर कांग्रेस सांसद ने दी प्रतिक्रिया
Created On :   3 Dec 2025 2:43 PM IST












