Parliament Winter Session: मास्क पहन कर संसद पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा, वायु प्रदूषण पर कांग्रेस सख्त, दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की अपील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान खींचने के लिए कांग्रेस अलग तरह से अपनी आवाज उठा रही है। आज (3 दिसंबर) शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा मास्क लगा कर संसद पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर आगे आने का आग्रह किया। उन्होंने दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण खत्म करने के लिए हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के सीएम को बजट पास कर विस्तृत योजना बनाने के लिए भी कहा।
यह भी पढ़े -'चर्चा के लिए तैयार थी सरकार', सदन की कार्यवाही बाधित करने पर BJP का प्रहार, सांसद बोले- विपक्ष ने दो दिन बर्बाद किए...
#WATCH | Delhi | Congress MP Deepender Hooda says,"A situation has arisen today where we are forced to inhale this poisonous air here. We demand that this issue be taken seriously and that the PM come forward on it. A group of CMs of Haryana, Punjab, Uttar Pradesh, Delhi and… pic.twitter.com/izZ32YpTHw
— ANI (@ANI) December 3, 2025
यह भी पढ़े -रेणुका चौधरी के पालतू कुत्ता लेकर पहुंचने पर बवाल, बीजेपी के आरोपों से भड़कीं कांग्रेस सांसद, अब सफाई में दे दिया ये विवादित बयान
वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सांसद की मांग
कांग्रेस MP दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कहा कि आज ऐसी हालत हो गई है कि हम यहां इस जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। हम मांग करते हैं कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और PM इस पर आगे आएं। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के CM का एक ग्रुप बनाया जाए और दिल्ली NCR में एयर पॉल्यूशन से निपटने के लिए बजट के साथ एक डिटेल्ड प्लान बनाया जाए।
दिल्ली में प्रदूषण के क्या हाल?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को एक दिन वायु प्रदूषण से राहत मिलने के बाद दोबारा हवा की गुणवत्ता खराब होनी शुरू हो गई है। बुधवार (3 दिसंबर) को कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार दर्ज किया गया। गाजियाबाद के कई इलाकों में भी कुछ ऐसी ही हालत है। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों को साफ हवा में सांस लेना नसीब नहीं हो रहा है। बताया जा रहा है कि सांस लेने में तकलीफ की समस्या से जूझ रहे मरीजों की संख्या में भी उछाल दर्ज किया जा रहा है।
Created On :   3 Dec 2025 2:22 PM IST












