Haryana News: हरियाणा के डिप्टी सीएम सैनी ने ममता सरकार पर निशाना साधा, पश्चिम बंगाल में सिर्फ हिन्दुओं को टारगेट....

डिजिटल डेस्क, चण्ड़ीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री TMC (तृणमूल) चीफ ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा ममता की सरकार में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। सीएम सैनी ने कहा ममता सिर्फ एक वर्ग के लोगों पर अपना ध्यान केंद्रित करती हैं। आगे उन्होंने प्रश्न उठाते हुए कहा, कितने "बाहरी लोगों के वोट" जोड़ा गया है, यही वजह है कि बंगाल में चल रही SIR (मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण) का विरोध किया जा रहा है।
बंगाल में महिलाओं की हालत ठीक नहीं-सैनी
'दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत हरियाणा सरकार ने महिलाओं के लिए दूसरी किस्त जारी की। इस दौरान सैनी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, पश्चिम बंगाल में महिला सीएम होने के बावजूद भी राज्य में महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ममता के राज्य में महिलाओं की हालत क्या है,यह सभी जानते हैं? बेटियों को कहा जाता है कि बाहर न जाएं।
वोट बैंक की राजनीति कर रही- ममता
डिप्टी सीएम नायब सिंह ने कहा बंगाल में सिर्फ हिंदू समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। सैनी ने दावा करते हुए कहा कि ममता को अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी चाहिए लेकिन वो लोगों के एक खास वर्ग पर ध्यान देकर भेदभाव एंव वोट बैंक की राजनीति कर रही हैं। उन्होंने कहा और वहां हिंदुओं को कैसे निशाना बनाया जा रहा है? यह सब आपके राज्य में हो रहा है, ऐसा नहीं होना चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
सैनी ने आगे कहा मोदी सरकार द्वारा बनाई गई योजना 140 करोड़ भारतीयों की भलाई को ध्यान में रखकर बनाई गई है। उन्होंने कहा इन योजनाओं का मकसद आम जनता की जिंदगी को बेहतर बनाना और फायदा पहुंचाना है। डिप्टी सीएम ने दावा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी काम करती है, लेकिन वहीं विपक्षी दल सिर्फ बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन उन्हे पूरा नहीं करते हैं।
Created On :   3 Dec 2025 6:30 PM IST












