संसद में उठा कप सिरप मामला: सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने संसद में उठाया सवाल बोले, पीएम के संसदीय क्षेत्र में चल रहा नकली सिरप रैकेट

सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने संसद में उठाया सवाल बोले, पीएम के संसदीय क्षेत्र में चल रहा नकली सिरप रैकेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने संसद में नकली कफ सिरप का मामला उठाया। इस दौरान उन्होंने कहा कई जिलों में नकली कफ सिरप बनायी जा रही है। जिसमें विशेषकर बनारस के आसपास के जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ और भदोही जिलों में सिरप रैकेट चल रहा है।

धर्मेंद्र यादव ने कफ सीरप को लेकर क्या कहा

सपा नेता ने कहा ऐसे मामलों को लेकर जब शिकायत की जाती है तो पुलिस ध्यान नहीं देती है। वैसे तो उत्तर प्रदेश में बुलडोजर, जीरो टॉलरेंस और अन्य कड़ी कार्रवाई होती है, लेकिन बच्चों की चीखें सुनाई नहीं देती हैं। बनारस, जहां से नरेद्र मोदी सांसद हैं और यहां सीएम का एक महीने में चार-पांच बार दौरे करते हैं, वहां एक जाति विशेष के लोग पूरा कफ सिरप का रैकेट चला रहे हैं। इस पर योगी सरकार क्या कर रही है?

धर्मेंद्र ने सदन में क्या कहा?

इस रैकेट ने बनारस में करीब 2000 करोड़ से ज्यादा का व्यापार किया है। हमें रुपए की परवाह नहीं है, लेकिन हमें मासूम बच्चों की परवाह है। बच्चों की जान चली गई तो उस परिवार पर क्या बीतती है राज्य सरकार इस पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देती है। दूसरी तरफ माफिया जिनकी आंखों में पानी मर चुका है, उनके लिए बच्चों की जान का कोई महत्व नहीं है। अगर आप चाहें तो इस रैकेट में शामिल माफियाओं के नाम भी बता सकता हूं।

कफ सिरप माफिया को लेकर क्या बोले-धर्मेंद्र

कफ सिरप कांड के मास्टरमाइंड बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। अजय राय ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद सरकार आरोपी आलोक सिंह को बचा रही है।

उन्होंने यह बात बुधवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए यह बात कही। कफ सिरप कांड के मास्टरमाइंड बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह को एसटीएफ गिरफ्तारी के बाद दामाद जैसी व्यवस्था दे रही है।

Created On :   3 Dec 2025 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story