UP News: एसआईआर को लेकर अखिलेश यादव का फूटा गुस्सा, वोट और आरक्षण पर कह दी ये बात

एसआईआर को लेकर अखिलेश यादव का फूटा गुस्सा, वोट और आरक्षण पर कह दी ये बात
समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने एसआईआर को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी का काम जनता को रोटी देने की जगह झूठे मुकदमे में फंसाना है।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एसआईआर की प्रक्रिया शुरू हो गया है। इसको लेकर ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव का गुस्सा फूटा है। उन्होंने कहा है कि एसआईआर बीजेपी सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए ही करवा रही है। हम अपील करते हैं कि सभी अपना वोट बनवाएं, कटने से बचें नहीं तो बीजेपी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर केक संविधान के अधिकार को भी छीनने की तैयारी में भी लगी हुई है। उन्होंने आगे कहा है कि वोट का अधिकार छीना है तो आरक्षण भी खत्म होगा। जनता के कई दूसरे अधिकार भी संविधान से मिलते हैं, वो भी चले जाएंगे।

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

अखिलेश यादव ने कहा है कि चुनाव आयोग का काम है कि सभी वोटर्स के अधिकार ना छूट पाएं और किसी के भी वोट ना कटें। लेकिन यहां पर तो उलटा ही काम हो रहा है। बीजेपी सरकार के दबाव में आकर चुनाव आयोग ने वोट काटने का काम ज्यादा शुरू कर दिया है। बिहार में एसआईआर में लाखों लोग वोटिंग से वंचित रहे हैं। यूपी और पश्चिम बंगाल में इस साल चुनाव नहीं होने वाले हैं तो फिर इतनी जल्दबाजी क्यों मचाई जा रही है। अखिलेश यादव ने आगे कहा है कि बीजेपी सरकार जनता को रोटी और रोजगार देने की जगह लोगों को लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाकर परेशान कर रही है। कई लोगों को सालों से न्याय नहीं मिला है।

संचार साथी ऐप को लेकर क्या बोले अखिलेश यादव?

सपा अध्यक्ष ने संचार साथी ऐप को लेकर कहा है कि इसकी क्या जरूरत पड़ रही है। आज के वक्त में अगर ऐप डालकर सरकार जासूसी कर रही है तो कोई भी स्वीकार नहीं करेगा। ये लोगों की प्राइवेसी का उल्लंघन है। साथ ही उन्होंने कहा है कि जिनका इतिहास की मुखबिरी का रहा हो वो जासूसी करना छोड़ कैसे सकते हैं। साथ ही बीजेपी सरकार में अभिव्यक्ति की आजादी तो पहले ही छीनी जा रही है और अब सभी की प्राइवेसी पर भी नजरें गड़ाई जाएंगी।

Created On :   4 Dec 2025 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story