Pune City News: चुनाव के दौरान हुए हंगामे और मारपीट पर सुप्रिया सुले ने जताया खेद

चुनाव के दौरान हुए हंगामे और मारपीट पर सुप्रिया सुले ने जताया खेद
सीएम को पत्र भेजकर कहा- ये घटनाएं राज्य की प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं

भास्कर न्यूज, पुणे। राज्य में नगर पालिका और नगर पंचायतों के चुनावों के लिए मंगलवार को मतदान प्रक्रिया के दौरान हुई गड़बड़ी और मारपीट की घटनाओं पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने खेद व्यक्त किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र भेजकर कहा है कि ऐसी घटनाएं राज्य की प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं हैं।

मंगलवार को पूरे राज्य में मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। कोर्ट के फैसले के मुताबिक 21 तारीख को मतगणना होगी। हालांकि, मतदान प्रक्रिया के दौरान राज्यभर में कई जगहों पर बड़े पैमाने पर हंगामा देखने को मिला। कई जगहों पर दो पक्षों के गुट एक-दूसरे से भिड़ते नजर आए। कुछ स्थानों पर शाब्दिक झड़पें हुईं, तो कुछ जगहों पर मारपीट की घटनाएं भी हुईं। इस पर अब विपक्ष आक्रामक हो गया है। सांसद सुले ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए हुए मतदान के आखिरी चरण में राज्य के कुछ हिस्सों में दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटनाएं बेहद खेदजनक है।

सुले ने सवाल उठाते हुए कहा है कि देश को दिशा दिखाने वाले और छत्रपति शिवाजी महाराज, क्रांतिसूर्य महात्मा फुले, राजर्षी शाहू महाराज, भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर और आधुनिक महाराष्ट्र के शिल्पकार यशवंतराव चव्हाण की विरासत वाले महाराष्ट्र में ये घटनाएं हो कैसे सकती हैं। इस भूमि ने हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों का समर्थन किया है और उन्हें स्थापित करने के लिए राष्ट्र को दिशा देने का काम किया है। सशक्त लोकतंत्र, प्रबोधनात्मक और संवैधानिक विचारों की उज्ज्वल परंपरा वाले हमारे महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान मारपीट होना पूरी तरह से अनुचित, अशोभनीय और राज्य की प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं है। सुले ने मांग की है कि चुनाव आयोग को घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करना चाहिए थी। लेकिन आयोग यहां सिर्फ मूक दर्शक बना रहा, जो बहुत कष्टदायक है। राज्य की प्रतिष्ठा को धूमिल करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।

Created On :   4 Dec 2025 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story