- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- 2989 गड्ढे भरे, 15 करोड़ हुए खर्च
Pune City News: 2989 गड्ढे भरे, 15 करोड़ हुए खर्च

- गड्ढा मुक्त अभियान को एक महीना पूरा
- हर क्षेत्रीय कार्यालय में एक करोड़ का काम
भास्कर न्यूज, पुणे। शहर को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए महापालिका द्वारा शुरू किए गए विशेष अभियान को एक महीना पूरा हो गया है और अभियान को बड़ी सफलता मिली है। इस दौरान युद्ध स्तर पर काम करते हुए शहर के विभिन्न इलाकों के 2989 अलग-अलग गड्ढों को भरा गया, बल्कि लगभग 1.89 लाख वर्ग मीटर (करीब 18 हेक्टेयर) क्षेत्र में सड़कों की रिसरफेसिंग और पैच वर्क का काम भी पूरा किया गया। सड़क विभाग ने दावा किया है कि पिछले 30 दिनों में मनपा ने सड़कों की मरम्मत का काम सबसे तेज गति से किया है। अभियान पर अब तक लगभग 15 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
मनपा सड़क विभाग ने सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए शहर की पुरानी 250 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में गड्ढा मुक्त अभियान शुरू किया था। मनपा आयुक्त नवलकिशोर राम के हाथों अभियान की शुरुआत एक महीने पहले की गई थी। गड्ढा मुक्ति के लिए मनपा ने मुख्य विभाग के इंजीनियर, उपइंजीनियर और कनिष्ठ इंजीनियरों और क्षेत्रीय कार्यालयवार ठेकेदारों की स्वतंत्र टीम बनाई थी। अभियान के तहत सड़कों की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर किया गया।
हर क्षेत्रीय कार्यालय में एक करोड़ का काम
सड़क विभाग प्रमुख अनिरुद्ध पावसकर ने बताया कि अभियान के तहत विभिन्न सड़कों पर कुल 2989 गड्ढों को भरा गया। वे ऐसे गड्ढे थे जहां सड़क कुल मिलाकर अच्छी स्थिति में थी, लेकिन कुछ जगहों पर गहरे या खतरनाक गड्ढे हो गए थे। ऐसी जगहों को प्राथमिकता देते हुए तत्काल मरम्मत की गई। वहीं, कुछ सड़कों पर लगातार बड़े गड्ढे होने के कारण केवल गड्ढे भरने से काम नहीं चल रहा था। ऐसी जगहों पर पूरी सड़क की मिलिंग करके नए सिरे से डामरीकरण किया गया। पावसकर ने स्पष्ट किया कि इतने कम समय में इतनी बड़ी मात्रा में काम पहले कभी नहीं हुआ था। कुल मिलाकर मनपा के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के अंतर्गत औसतन एक करोड़ रुपए का काम किया गया है।
रोड मित्र एप पर मिली 3904 शिकायतें, केवल 34 लंबित
सड़क विभाग प्रमुख ने बताया कि रोड मित्र एप पर गड्ढों को लेकर नागरिकों से मिली 3904 शिकायतों में से केवल 34 शिकायतें लंबित हैं और बाकी सभी शिकायतों पर कार्रवाई की गई है। स्थानीय नागरिकों से संवाद साधकर ऐप पर दर्ज न हुए गड्ढों की भी मरम्मत की गई।
Created On :   4 Dec 2025 3:48 PM IST












