- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- मुंढवा जमीन घोटाले की मुख्य आरोपी...
Pune City News: मुंढवा जमीन घोटाले की मुख्य आरोपी शीतल तेजवानी को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार

भास्कर न्यूज, पुणे। शहर के मुंढवा इलाके में कथित जमीन घोटाले को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस प्रकरण में मुख्य सूत्रधार मानी जा रही शीतल तेजवानी को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शीतल की गिरफ्तारी पुलिस कमिश्नर कार्यालय से हुई। बताया जाता है उसे पूछताछ के लिए बुलाया था जहां से सीधे गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच में शीतल तेजवानी की संलिप्तता पूरी तरह सामने आई है, जिसके बाद पूछताछ और दस्तावेजों की पड़ताल के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है।
पुलिस ने बताया कि शीतल तेजवानी और उसकी संलिप्त कंपनियों ने इस पूरी डील में फर्जी दस्तावेज, फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी और अन्य धोखाधड़ी की विधियां अपनाई। जब पुलिस ने इन दस्तावेजों और सौदों की पड़ताल की, तो उनकी असलियत पर शक हुआ और जांच तेज की गई। इसी क्रम में पूछताछ और दस्तावेजों की जांच के बाद शीतल तेजवानी को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ खडक पुलिस थाना में मामला दर्ज हुआ है और आर्थिक अपराध शाखा इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने यह कहा है कि मामले में संलिप्त अन्य लोग जिनके साथ जमीन डील की गई, जिन्होंने पावर ऑफ अटॉर्नी दी, या जिन्होंने कंपनी के माध्यम से सौदा हो, उनके खिलाफ भी जांच जारी है। यदि इनके खिलाफ भी पर्याप्त साक्ष्य मिले, तो उन पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह है मामला
इस जमीन घोटाले में आरोप है कि शीतल व अन्य ने बिना सरकारी अनुमति या सही पंजीकरण के असली महार वतनदारों व वारिसदारों से पावर ऑफ अटॉर्नी लेकर सरकारी जमीन का गैरकानूनी कारोबार किया। यह जमीन लगभग 40 एकड़ है जिसे शीतल ने एक निजी कंपनी अमेडिया के हवाले कर दिया था। जांच से यह भी पता चला है कि जमीन के पुराने दस्तावेजों को झूठे तरीके से प्रस्तुत कर जमीन को वैध बताया गया, जबकि वह जमीन सरकारी जमीन थी। माना जा रहा है कि इस तरीके से स्टांप-ड्यूटी नहीं भरने और रजिस्ट्रेशन में भी गड़बड़ी की गई, जिससे सरकारी खजाने को करोड़ों रूपए का नुकसान हुआ।
Created On :   4 Dec 2025 3:12 PM IST












