Pune City News: पीआरएन के नाम पर यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों के साथ धोखाधड़ी

पीआरएन के नाम पर यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों के साथ धोखाधड़ी
बरगलाकर हजारों रुपए वसूल रहे आपराधिक लोग

भास्कर न्यूज, पुणे। कुछ आपराधिक लोग पुणे यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों के पीआरएन ब्लॉक होने से पैदा हो रही

की परेशानियों का फायदा उठाने में जुट गए हैं। वे बच्चों को यह कहकर बरगला रहे हैं कि पीआरएन (पर्सनल रजिस्टर्ड नंबर) अनब्लॉक कर उन्हें परीक्षा में बैठने का मौका दिलवा सकते हैं। कुछ विद्यार्थी उनके झांसे में आकर उन्हें हजारों रुपए देकर ठगे जा चुके हैं।

हालांकि, यूनिवर्सिटी पहले ही इस संबंध में विद्यार्थियों को परिपत्र जारी कर ऐसे लोगों से सावधान रहने की सलाह दे चुकी है। इसके बावजूद विद्यार्थी ठगों के शिकार हो रहे हैं। विद्यार्थियों को निर्धारित अवधि में डिग्री पूरी करना आवश्यक होता है, जिसे सत्र-पूर्णता अवधि कहा जाता है, लेकिन निर्धारित अवधि में डिग्री पूरी न करने वाले विद्यार्थियों का पीआरएन नंबर यूनिवर्सिटी द्वारा ब्लॉक कर दिया जाता है। कुछ साल से ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा देने का अवसर दिया जा रहा है, जिनके पीआरएन ब्लॉक हो चुके हैं। इसके नियम और कुछ मानदंड भी निर्धारित किए गए हैं। मानदंड पूरे होने के बाद ही परीक्षा का अवसर दिया जाता है। यूनिवर्सिटी की विभिन्न अधिकृत समितियों की मंजूरी के बिना परीक्षा का अवसर उपलब्ध नहीं होता। इसके बावजूद कुछ लोग विद्यार्थियों की अनभिज्ञता का फायदा उठाकर उनकी आर्थिक ठगी कर रहे हैं। पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। जब सारी प्रक्रिया विश्वविद्यालय द्वारा नियमों के अनुसार होने वाली है, तब भी कुछ व्यक्तियों ने विद्यार्थियों से 40 हजार रुपए ठग लिए हैं।

यूनिवर्सिटी ने कभी भी किसी मध्यस्थ को नियुक्त नहीं किया है यह बात बार-बार बताने के बावजूद भी विद्यार्थी ठगे जा रहे हैं, जो चिंताजनक है। ऐसे लोगों को कानून के माध्यम से सबक सिखाना आवश्यक है। पीआरएन फिर शुरू करना किसी व्यक्ति के हाथ में नहीं है, इसलिए किसी को भी पैसे न दें और सतर्क रहें।

-शिवा बारोले, विद्यार्थी प्रतिनिधि

Created On :   4 Dec 2025 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story