Pune City News: स्कूल बस की टक्कर से पांच साल के बच्चे की मौत, मां गंभीर

स्कूल बस की टक्कर से पांच साल के बच्चे की मौत, मां गंभीर
  • संचालक और प्राचार्य समेत चार पर केस
  • बस चालक गिरफ्तार

भास्कर न्यूज, पुणे। हड़पसर–सासवड़ रोड पर उरूली देवाची इलाके में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। स्कूल छोड़ने जा रहे 5 साल के साईनाथ तुलसीराम भंगारे को तेज रफ्तार स्कूल बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मासूम की मौत हो गई, जबकि उसकी मां रेखा भंगारे गंभीर रूप से घायल हो गई। रेखा भंगारे ने फुरसुंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने स्कूल बस चालक संस्कार अनिल भोसले को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि यह बस मोडक इंटरनेशनल स्कूल की थी। पुलिस ने स्कूल के संचालक संजय वसंत मोडक, प्राचार्य डॉ. आरती जाधव और बस मालकिन मनीषा मोडक सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ऐसे हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, साईनाथ उरूली देवाची के एक स्थानीय स्कूल में नर्सरी कक्षा में था। मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे उसकी मां उसे स्कूल लेकर जा रही थी। जैसे ही वे धनगरवस्ती रोड की ओर बढ़ रही थी, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही स्कूल बस ने उन्हें टक्कर मार दी। साईनाथ बस के पहियों के नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत मां–बेटे को नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

परिजनों ने पुलिस स्टेशन के सामने किया विरोध प्रदर्शन

घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने बच्चे का शव लेकर फुरसुंगी पुलिस स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने स्कूल प्रशासन, बस मालिक और बस चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत करने का प्रयास किया।

Created On :   3 Dec 2025 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story