Pune City News: स्कूल में बम की झूठी धमकी से हड़कंप, तीन घंटे की जांच के बाद पुलिस ने मेल को बताया फर्जी

स्कूल में बम की झूठी धमकी से हड़कंप, तीन घंटे की जांच के बाद पुलिस ने मेल को बताया फर्जी
  • महिंद्रा इंटरनेशनल स्कूल में बम की झूठी धमकी
  • ईमेल के जरिए बम होने की सूचना मिली थी

भास्कर न्यूज, पुणे। पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय ने बुधवार दोपहर हलचल मचाने वाली हिंजवड़ी स्थित महिन्द्रा इंटरनेशनल स्कूल को मिली बम धमकी की ईमेल को फर्जी करार दिया है। लगभग तीन घंटे तक चली सघन जांच, स्कूल को खाली कराना और 20 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया कि धमकी सिर्फ अफवाह फैलाने के उद्देश्य से दी गई थी।

बुधवार सुबह स्कूल प्रशासन को एक ईमेल के जरिए बम होने की सूचना मिली थी। प्रशासन ने तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष को जानकारी दी। इसके बाद हिंजवड़ी पुलिस स्टेशन, बॉम्ब डिटेक्शन अँड डिस्पोज़ल स्क्वाड और डॉग स्क्वाड ने स्कूल परिसर की विस्तृत तलाशी ली।

क्राइम विभाग के पुलिस निरीक्षक ऋषिकेश घाडगे ने बताया कि सूचना मिलते ही संबंधित सभी टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे परिसर की जांच की। वहीं, हिंजवड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बलाजी पांधरे ने बताया कि तीन घंटे की पूरी जांच में कहीं कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। यह ईमेल सिर्फ दहशत फैलाने के लिए भेजा गया था।

घटनाक्रम के दौरान स्कूल के छात्रों को सुरक्षित घर भेज दिया गया, जबकि शिक्षक और अन्य कर्मचारी परिसर में ही रहे और पुलिस ने उनसे पूछताछ की। हालांकि अब तक ईमेल भेजने वाले का पता नहीं चल सका है।

पुलिस ने ईमेल आईडी सार्वजनिक करने से इनकार किया है, क्योंकि इससे जांच में बाधा आने की संभावना है। साइबर पुलिस स्टेशन इस मामले की स्वतंत्र जांच कर रहा है। एक अधिकारी के अनुसार, ईमेल आईडी संबंधित प्लेटफॉर्म को भेज दी गई है और आगे की जांच जारी है।

पुलिस इस धमकी भेजने वाले आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और साइबर टीम अपने स्तर पर तकनीकी जांच आगे बढ़ा रही है।

Created On :   3 Dec 2025 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story