Pune City News: नीलेश घायवल के साथीदार के घर से 400 कारतूस बरामद

नीलेश घायवल के साथीदार के घर से 400 कारतूस बरामद
  • 200 जिंदा कारतूस शामिल
  • 200 कारतूस पहले ही चलाए जा चुके थे

भास्कर न्यूज, पुणे। कुख्यात नीलेश घायवल गैंग के अहम साथीदार अजय महादेव सरोदे के घर की तलाशी में पुलिस को कुल 400 कारतूस मिले हैं। इसमें 200 जिंदा कारतूस शामिल हैं, जबकि बाकी 200 कारतूस पहले ही चलाए जा चुके थे। पुलिस ने घर से सभी खाली खोखे भी जब्त कर लिए हैं। 17 सितंबर को कोथरूड के शास्त्रीनगर इलाके में घायवल गैंग के गुंडों ने एक व्यक्ति पर पिस्तौल से फायरिंग की थी। इस मामले में सरोदे को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी घटना के बाद पुलिस ने नीलेश घायवल और उसके अन्य साथियों पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत कार्रवाई की है।

जांच में यह भी सामने आया है कि नीलेश घायवल ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर पासपोर्ट बनवाया और लंदन भाग गया। पुणे पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटिश उच्चायुक्त कार्यालय से पत्राचार किया है और उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि सरोदे से पूछताछ के बाद उसके घर की तलाशी ली गई। वहां से करीब 400 कारतूस मिले जिनमें से 200 कारतूसों के खाली खोखे भी मिले हैं। सरोदे के पास हथियार का लाइसेंस है, जो उसे 29 जनवरी 2024 को जारी हुआ था।

हालांकि अब यह बड़ा सवाल उठ रहा है कि उसके खिलाफ पहले दर्ज दो मामलों के बावजूद उसे हथियार लाइसेंस कैसे जारी कर दिया गया? अब तक पुणे पुलिस ने नीलेश घायवल के खिलाफ 11 अपराध दर्ज किए हैं और कई मामलों में उस पर मकोका की कार्रवाई लागू की गई है।

Created On :   3 Dec 2025 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story