- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- जल्द पूरी करें सहकारी हाउसिंग...
Pune City News: जल्द पूरी करें सहकारी हाउसिंग सोसाइटी के घर हस्तांतरण की प्रक्रिया - डूडी

- समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए लंबित मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश
- डेवलपर भी आगे आकर पूरी करें प्रक्रिया
- एकल खिड़की सुविधा शुरू करें
भास्कर न्यूज, पुणे। सहकारी गृह निर्माण संस्थाओं के घर हस्तांतरित करने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए।
लंबित मामलों का निपटारा भी जल्द करें। हस्तांतरण आदेश और प्रमाण पत्र जारी करने के बाद रजिस्ट्री जल्द हो और उसमें एकरूपता बनी रहे।
ये निर्देश जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी ने बुधवार को दिए। वे जिलाधिकारी कार्यालय में हाउसिंग सोसाइटियों के घर हस्तांतरित करने की प्रक्रिया को लेकर आयोजित जिलास्तरीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। बैठक में बताया गया कि पुणे के कुल 27 सह-द्वितीय निबंधक कार्यालयों में से 2-3 सह-द्वितीय निबंधक कार्यालयों के अधिकारियों को पद-निर्देशित अधिकारी घोषित किया जाएगा। डूडी ने कहा कि नागरिकों को होने वाली कठिनाइयां हल करने के लिए प्रशासन और पुणे जिला सहकारी गृह निर्माण महासंघ को समन्वय से काम करना चाहिए। महाराष्ट्र मालकी हक संबंधित प्रोत्साहन, बिक्री, प्रबंधन और हस्तांतरण नियमन 1963 के अनुसार निबंधित सहकारी गृह निर्माण संस्थाओं के मामले में संस्था के पंजीकरण के चार महीने पूरे होते ही हस्तांतरण पूरा किया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। इसलिए सहकारी गृह निर्माण संस्थाओं के हस्तांतरण पूर्ण करने के लिए सर्वसमावेशक कार्रवाई की जाना चाहिए।
डेवलपर भी आगे आकर पूरी करें प्रक्रिया
डूडी बोले कि कानून के अनुसार हस्तांतरण प्रक्रिया तेजी से पूरी कर लंबित मामलों को मार्ग पर लाया जाए। डेवलपर्स को भी आगे आकर घरों के हस्तांतरण की प्रक्रिया स्वयं पूर्ण करना चाहिए। शहर के जिला उपनिबंधक (सहकारी संस्था) संजय राऊत ने कहा कि शहर में कुल 22955 निबंधित सहकारी गृह निर्माण संस्थाएं हैं। घरों के हस्तांतरण के लिए प्राप्त 6553 प्रस्तावों में से 6224 मामलों पर कार्यवाही की जा चुकी है। सीधे डेवलपर द्वारा हस्तांतरित किए गए 3057 संस्थान हैं। प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अड़चन आने पर जिला उपनिबंधक कार्यालय और पुणे जिला सहकारी गृह निर्माण महासंघ से संपर्क किया जा सकता है।
एकल खिड़की सुविधा शुरू करें
महाराष्ट्र राज्य सहकारी गृह निर्माण संस्था अपार्टमेंट्स महासंघ के अध्यक्ष सुहास पटवर्धन ने कहा कि सहकारी गृह निर्माण संस्थाओं के घर हस्तांतरण मामलों में महासंघ की ओर से प्रशासन को सहयोग दिया जा रहा है। समिति को निबंधन एवं मुद्रांक विभाग के साथ सतत संवाद कर इस संबंध में एकल खिड़की सुविधा शुरू करना चाहिए। बैठक में पुणे ग्रामीण के जिला उपनिबंधक प्रकाश जगताप, पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के उपायुक्त पंकज पाटिल, पुणे शहर के प्रशासनिक अधिकारी मंगेश खामकर, पुणे ग्रामीण के प्रशासनिक अधिकारी अनिल जगताप और पुणे गृह निर्माण सोसाइटी फेडरेशन के एड. वसंत कर्जतकर आदि उपस्थित थे।
Created On :   4 Dec 2025 1:19 PM IST












