- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- नए अलाइनमेंट से बनेगा पुणे-नाशिक...
Pune City News: नए अलाइनमेंट से बनेगा पुणे-नाशिक सेमी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर

- अंतरराष्ट्रीय वेधशाला नहीं होगी प्रभावित
- रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में दी जानकारी
भास्कर न्यूज, पुणे। बहुप्रतीक्षित पुणे-नाशिक सेमी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर अब नए अलाइनमेंट से बनाया जाएगा। बुधवार को लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी। पुराने प्रस्ताव में रेल लाइन जुन्नर तहसील के नारायणगांव से होकर गुजरने वाली थी। यह क्षेत्र जीएमआरटी (जाइंट मीटरवेव रेडियो टेलीस्कोप) के पास है, जो अंतरराष्ट्रीय वेधशाला है और उसमें 31 देशों का योगदान है। नए प्रस्तावित अलाइनमेंट में जीएमआरटी को बचाते हुए रेल लाइन बिछाने की योजना है।
रेल मंत्री ने बताया कि संशोधित रूट अलाइनमेंट महाराष्ट्र के दो महत्वपूर्ण आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्रों पुणे और नाशिक के बीच कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए डिजाइन किया गया है। पुराने अलाइनमेंट को लेकर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग तथा परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा बताया गया था कि वेधशाला के पास रेल लाइन गुजरने से प्रेक्षणों में व्यवधान उत्पन्न होगा, इसलिए यह मार्ग व्यावहारिक नहीं है। महाराष्ट्र सरकार, स्थानीय प्रतिनिधियों और तकनीकी विशेषज्ञों से विस्तृत चर्चा के बाद रेलवे ने वैकल्पिक अलाइनमेंट प्रस्तावित किया है। यह कदम क्षेत्र में प्रमुख बुनियादी ढांचे के विकास को आगे बढ़ाते हुए अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक सुविधा की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
इन शहरों को जोड़ेगा कॉरिडोर
नया अलाइनमेंट नाशिक-साईनगर-शिर्डी, पुणतांबा, निंबलक, अहिल्यानगर और पुणे (चाकण औद्योगिक क्षेत्र से होकर) को जोड़ते हुए बनाया जाएगा।
पुणे-अहिल्यानगर लाइन की डीपीआर तैयार
नाशिक रोड और साईनगर शिर्डी के बीच लाइनों को दोगुना करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार है। साईनगर शिर्डी-पुणतांबा लाइन (17 किमी) को दोगुना करने के कार्य के लिए 240 करोड़ पहले ही स्वीकृत किए जा चुके हैं। 80 किमी पुणतांबा-निंबलक लाइन को दोगुना करने का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। छह किमी निंबलक-अहिल्यानगर लाइन को दोगुना करने का कार्य प्रगति पर है। पुणे-अहिल्यानगर (133 किमी) के बीच चाकण औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ते हुए नई डबल लाइनों के लिए ₹8970 करोड़ की डीपीआर भी तैयार है। यह मार्ग पिछली योजना से यात्रा समय में मामूली अंतर सुनिश्चित करता है और साथ ही कॉरिडोर के साथ लगे समुदायों के लिए कनेक्टिविटी को बढ़ाता है।
पुराना अलाइनमेंट कायम रखें -सांसद अमोल कोल्हे
पुणे-नाशिक सेमी हाईस्पीड रेल और तलेगांव से उरुली कांचन तक नई रेल लाइन के संबंध में बुधवार को लोकसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान सांसद डॉ. अमोल कोल्हे द्वारा उठाए गए सवालों पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रुख स्पष्ट किया है। सांसद डॉ. कोल्हे ने पुणे-नाशिक रेलमार्ग के पुराने अलाइनमेंट को बनाए रखने की मांग करते हुए कहा कि दुनिया के 15 देशों में रेडियो टेलीस्कोप परियोजना क्षेत्र से रेल गुजर रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि तकनीक का अध्ययन कर योजना पुराने अलाइनमेंट से पूरी की जा सकती है। इसके जवाब में रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि सांसद परियोजना से संबंधित जानकारी प्रस्तुत करें, जिसका अध्ययन किया जाएगा।
Created On :   4 Dec 2025 3:03 PM IST












