Putin India Visit: 'ये विदेशी नेता पर निर्भर करता है वो कौन से मिलना चाहते हैं', सरकार ने दिया राहुल गांधी के पुतिन न मिलने देने के आरोप का जवाब

ये विदेशी नेता पर निर्भर करता है वो कौन से मिलना चाहते हैं, सरकार ने दिया राहुल गांधी के पुतिन न मिलने देने के आरोप का जवाब
रूस के राष्ट्रपति दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत पहुंच गए हैं। राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। पुतिन के भारत पहुंचने से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर ये कहते हुए निशाना साधा कि उन्हें रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात नहीं करने दी जा रही। अब उनके आरोप पर सरकार की ओर से जवाब आया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने सरकारी सूत्र के हवाले से बताया कि विपक्ष के नेता या किसी और से मिलना भारत आने वाले विदेशी नेता पर निर्भर करता है। उसके प्लान के अनुसार ही विदेश मंत्रालय बैठक की व्यवस्था करता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत पहुंच गए हैं। राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। पुतिन के भारत पहुंचने से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर ये कहते हुए निशाना साधा कि उन्हें रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात नहीं करने दी जा रही।

अब उनके आरोप पर सरकार की ओर से जवाब आया है। एबीपी न्यूज ने सरकारी सूत्र के हवाले से बताया कि विपक्ष के नेता या किसी और से मिलना भारत आने वाले विदेशी नेता पर निर्भर करता है। उसके प्लान के अनुसार ही विदेश मंत्रालय बैठक की व्यवस्था करता है।

सरकारी सूत्र ने कहा, "किसी विजिट के दौरान, MEA आने वाले डिग्निटरी के लिए सरकारी अधिकारियों और सरकारी बॉडीज के साथ मीटिंग ऑर्गनाइज करता है। यह विजिटिंग डेलीगेशन पर निर्भर करता है कि वह सरकार के बाहर मीटिंग ऑर्गनाइज करे।"

क्या था राहुल का आरोप?

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था कि केंद्र सरकार नहीं चाहती कि मैं बाहर से आने वाले लोगों से मुलाकात करूं। पीएम मोदी इस नियम का पालन नहीं करते हैं, जो कि उनकी इनसिक्योरिटी है।

'हम भी भारत को रिप्रेजेंट करते हैं'

राहुल गांधी ने कहा कि हमारे सभी के साथ रिश्ते हैं। विपक्ष के नेता एक अलग नजरिया देते हैं। सिर्फ सरकार ही नहीं हम भी देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'आमतौर पर परंपरा है कि जो कोई भी बाहर से आता है, वह लीडर ऑफ अपोजिशन से मिलता है। ऐसा अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह की सरकारों के दौरान होता था। यह एक परंपरा रही है, लेकिन आजकल विदेशी मेहमान या जब मैं विदेश जाता हूं तो केंद्र सरकार उन्हें लीडर ऑफ अपोजिशन से मुलाकात न करने की सलाह देती है। यह उनकी नीति है।'

बीजेपी ने किया पलटवार

राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने पलटवार करते हुए कहा कि वो गंभीर नहीं है और विदेश में जाकर भारत की बुराई करते हैं। यहां के लोकतंत्र को कोसते हैं। उनके जैसे भारत के किसी जिम्मेदार व्यक्ति ने विदेशी जमीं पर भारत को नहीं कोसा होगा। पर उन्होंने हमेशा ऐसा किया है।

Created On :   4 Dec 2025 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story