Putin Dinner Invitation Controversy: पुतिन के डिनर को लेकर गरमाई सियासत, खड़गे-राहुल को नहीं किया इनवाइट, थरूर को मिला आमंत्रण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत आए हुए हैं। उनके सम्मान में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज (शुक्रवार) राष्ट्रपति भवन में डिनर रखा है। इस समारोह में निमंत्रण को लेकर सियासी बवाल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस समारोह में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इनवाइट नहीं किया गया है। वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया है।
'मैं जरूर जाउंगा..'
जब शशि थरूर से मीडिया ने इसे लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो इस समारोह का हिस्सा जरूर बनेंगे। वहीं राहुल-खड़गे को न बुलाने पर उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि निमंत्रण किस आधार पर दिए जाते हैं। हालांकि विपक्ष के नेताओं को न बुलाना ठीक बात नहीं है।
यह भी पढ़े -‘आखिर विपक्ष का नेता क्यों मिलेगा’, राहुल गांधी के दावे को जदयू विधायक रुहैल रंजन ने किया खारिज
राहुल गांधी ने सरकार पर साधा था निशाना
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था कि केंद्र सरकार नहीं चाहती कि मैं बाहर से आने वाले लोगों से मुलाकात करूं। पीएम मोदी इस नियम का पालन नहीं करते हैं, जो कि उनकी इनसिक्योरिटी है। उन्होंने कहा कि हमारे सभी के साथ रिश्ते हैं। विपक्ष के नेता एक अलग नजरिया देते हैं। सिर्फ सरकार ही नहीं हम भी देश का प्रतिनिधित्व करते हैं।
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, 'आमतौर पर परंपरा है कि जो कोई भी बाहर से आता है, वह लीडर ऑफ अपोजिशन से मिलता है। ऐसा अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह की सरकारों के दौरान होता था। यह एक परंपरा रही है, लेकिन आजकल विदेशी मेहमान या जब मैं विदेश जाता हूं तो केंद्र सरकार उन्हें लीडर ऑफ अपोजिशन से मुलाकात न करने की सलाह देती है। यह उनकी नीति है।'
Created On :   5 Dec 2025 8:18 PM IST












