Mamta Banerjee On Heavy Rain: पश्चिम बंगाल में हो रही भारी बारिश के बीच ममता बनर्जी का बयान आया सामने, कहा- 'हमने सभी पर्यटकों को...'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की वजह से हालात बिगड़ रहे हैं। बंगाल के जगह-जगह पर भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है और लोगों को परेशानी सामना करना पड़ रहा है। पश्चिम बंगाल के सभी लोगों को चेतावनी दी गई है कि वे समुद्र के किनारे ना जाएं। बता दें, भारी बारिश की वजह से दार्जिलिंग का पुल भी ढह गया है। इससे लोगों को आने-जाने में बहुत ही परेशानी होगी। बंगाल में जगह-जगह जलभराव जैसी स्थिति भी है, जिससे आवाजाही में परेशानी हो रही है। इन सबको देखते हुए ही ममता बनर्जी जल्द ही दौरे पर जाएंगी। साथ ही उन्होंने बताया है कि, सभी पर्यटकों को बचा लिया गया है और राहत कार्य लगातार जारी है।
ममता बनर्जी ने क्या कहा?
ममता बनर्जी ने कहा है कि, 'हमने सभी पर्यटकों को बचा लिया है। डायमंड हार्बर में एक व्यक्ति लापता है, उसे छोड़कर हम आज ही 500 पर्यटकों को ला रहे हैं। हम पहले ही 45 वोल्वो बसों में पर्यटकों को ला चुके हैं। हमने सिलीगुड़ी में 250 लोगों को रखने की व्यवस्था की है, जबकि हम 500 लोगों को वोल्वो बसों, उत्तर बंगाल राज्य परिवहन बसों में ला रहे हैं। सभी पर्यटक सुरक्षित हैं। पुलिस ने सामुदायिक रसोई भी शुरू कर दी है।'
यहां बारिश होती है तो पानी कहां जाएगा- ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने सरकार से सवाल करते हुए कहा है कि, 'उत्तर बंगाल की स्थिति पर पुलिस, DG, हम सभी निगरानी कर रहे थे। परसों उत्तर बंगाल में लगातार 12 घंटे भारी बारिश हुई। परसों हाई टाइड है। अगर बिहार में बारिश होती है तो फरक्का से पानी आता है, अगर उत्तर प्रदेश में बारिश होती है तो गंगा में पानी आता है, अगर यहां भारी बारिश होती है तो यह पानी कहां जाएगा? आप डिसिल्टेशन क्यों नहीं कर रहे हैं?'
Created On :   6 Oct 2025 2:38 PM IST