Jaffar Express Blast: पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस पर फिर से हुआ भारी हमला, बलूच आर्मी ने ली बम धमाके की जिम्मेदारी

पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस पर फिर से हुआ भारी हमला, बलूच आर्मी ने ली बम धमाके की जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार फिर से भारी अटैक हुआ है। आज (7 अक्टूबर) को एक बम धमाका हुआ है, जिसमें कई यात्री गंभीर तौर से घायल हो गए हैं। वहीं, ट्रेन के कई डिब्बे भी पटरी से उतर गए हैं। बलूच रिपब्लिकेन गार्ड्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बलूच आर्मी ने पटरियों पर रिमोट कंट्रोल वाला आईईडी बल लगाया था। बता दें, जाफर एक्सप्रेस पर इस साल में ये तीसरा बड़ा हमला हुआ है।

पटरी से उतर गई ट्रेन

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जाफर एक्सप्रेस रावलपिंडी से क्वेटा जा रही थी। इस बीच ही आईईडी बम ब्लास्ट किया गया था, जिसके चलते ही ट्रेन पटरी से उतर गई थी। इस दौरान कई यात्री गंभीर तरह से घायल हो गए थे और इस घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षाकर्मी मौके पर तैनात हो गए थे। घायलों को तुरंत ही पास के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

बलूच आर्मी का क्या है कहना?

बलूच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। साथ ही उन्होंने कहा है कि, आज बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स के फ्रीडम फाइटर्स ने सुल्तान कोट में जाफर एक्सप्रेस को आईईडी बम धमाके से उड़ाया है। ट्रेन पर उस वक्त हमला किया गया था जब उसमें पाकिस्तान के जवान भी सवार थे। धमाके की वजह से कई पाकिस्तानी जवान मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं। बलूच लिबरेशन आर्मी इस हमले की जिम्मेदारी लेती है और भविष्य में आजादी के लिए ऐसे और ऑपरेशंस को अंजाम दिया जाएगा।


जाफर एक्सप्रेस पर इस साल हुआ तीसरा बड़ा हमला

बता दें, जाफर एक्सप्रेस पर इस साल होने वाला ये तीसरा हमला है। सबसे पहले 11 मार्च को एक बड़ा हमला हुआ था और ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया था। जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, जून में सिंध के जैकोबाबाद जिले में एक और धमाका हुआ था जिससे जाफर एक्सप्रेस के चार डिब्बे डीरेल हो गए थे। इसके बाद 10 अगस्त को मस्तुंग में आईईडी बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें छह बोगियां पटरी से उतर गई थीं। इस ब्लास्ट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

Created On :   7 Oct 2025 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story