Gaza Ceasefire: ‘गाजा में अभी सिर्फ बमबारी रोकी है...’, हमास से शांति समझौते के बीच इजराइल ने जारी किया बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गाजा में शांति समझौते के बीच इजराइल और फिलिस्तिनी आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध जारी है। इस बीच हमास के साथ शांति समझौते को लेकर इजराइल ने रविवार को बयान जारी किया है। इस बयान के बारे में बताते हुए इजराइल सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि गाजा में अभी तक कोई युद्धविराम लागू नहीं हुआ है, बल्कि अभी कुछ बमबारी पर अस्थायी रूप से विराम लगाया गया है।
गाजा शांति समझौते पर इजराइल ने जारी किया बयान
इजराइली सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, इजरायल की सेना (IDF) जरूरत पड़ने पर अपनी आत्मरक्षा के लिए गाजा में अपने सैन्य अभियान को जारी रख सकती है।
इजराइल सरकार के प्रवक्ता ने कहा, "इजरायल के वार्ताकार आज रविवार (5 अक्टूबर, 2025) की रात को मिस्र के लिए रवाना होंगे, जहां कल सोमवार (6 अक्टूबर, 2025) से इजरायली बंधकों की रिहाई को लेकर बातचीत शुरू होने की संभावना है।"
बता दें, गाजा में शांति समझौते के बीच इजरायल लगातार गाजा में बमबारी को अंजाम दे रहा है। गाजा के उत्तरी हिस्सों में लोगों के लिए हालात बद से बदतर हो रहे हैं। इस दौरान बम विस्फोटों की आवाजें सुनाई दे रही हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पूर्वी इलाकों में अभी भी विस्फोट जारी है, जो बेहद खतरनाक हो चुके हैं और वह इलाका बिल्कुल भी आने जाने के लायक नहीं रहा है।
फिलिस्तीनियों पर क्वाडकॉपटर से हो रहा हमला
इसके अलावा यह भी बताया गया कि इजरायली सेना फिलिस्तीनियों पर हमला करने के लिए क्वाडकॉपटर का प्रयोग कर रही है। इनमें वो लोग भी शामिल हैं, जो दक्षिण और मध्य गाजा से उत्तरी इलाके की ओर भागकर जाने की कोशिश में हैं।
इस बीच काफी लोग इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम लागू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि वे अपने घर वापस लौट सकें. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि जो कुछ लोग कल शनिवार (4 अक्टूबर, 2025) को वापस लौटने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें इजरायली सेना (IDF) ने गोली मार दी।
वहीं, गाजा के अस्पताल भी घायल लोगों से भरें हुए हैं। इनमें से कई फिलिस्तीनी नागरिकों की इलाज की कमी की वजह से मौत हो रही है। लेकिन, इसके बावजूद लोगों के मन में एक उम्मीद बनी हुई है। उन्हें भरोसा है कि जल्द से जल्द युद्धविराम समझौता लागू होगा और जिससे हालात काबू में आ सके।
Created On :   6 Oct 2025 1:48 AM IST