इजराइल -गाजा संघर्ष: फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह हमास गाजा में 20 सूत्रीय शांति योजना को मानने को तैयार -ट्रंप

फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह हमास गाजा में 20 सूत्रीय शांति योजना को मानने को तैयार -ट्रंप
ट्रंप ने इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ चर्चा करके 20 बिंदुओं वाली शांति योजना तैयार की , जिसमें बंधकों के लिए युद्धविराम समझौते, बंधकों की रिहाई, गाजा का विसैन्यीकरण और संघर्ष खत्म होने केबाद गाजा के पुनर्निर्माण और प्रशासन की अंतर्राष्ट्रीय निगरानी की रूपरेखा शामिल है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने तारीफ करते हुए स्वागत किया,

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह हमास ने गाजा-इजराइल के बीच चल रहे संघर्ष के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति योजनाओं के कुछ बिंदुओं पर सहमति जताते हुए कुछ बिंदुओं पर चर्चा करने के बाद फैसला लेना का समय मांगा है। कुल मिलाकर हमास ने ट्रंप के प्रस्ताव पर बातचीत करने की इच्छा जाहिर की है। आपको बता दें ट्रंप की धमकी के बाद प्रस्ताव पर हमास राजी हुआ है।

हमास के फैसले का संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने तारीफ करते हुए स्वागत किया है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने इसकी जानकारी दी। दुजारिक ने अपने बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस हमास द्वारा जारी बयान का स्वागत करते हैं और इससे काफी उत्साहित हैं। प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने सभी पक्षों से गाजा में संघर्ष खत्म कर, शांति के अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया, गुटेरेस ने कतर तथा मिस्र को उनके अमूल्य मध्यस्थता कार्य के लिए धन्यवाद दिया। महासचिव ने तत्काल और स्थायी युद्धविराम, सभी बंधकों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई और बेरोकटोक मानवीय पहुंच के अपने आह्वान को भी दोहराया। गुटेरेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र शांति प्रस्ताव के उद्देश्यों की दिशा में सभी प्रयासों का समर्थन करेगा ताकि और अधिक पीड़ा, हिंसा को रोका जा सके।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रस्ताव पर हमास ने क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थों को अपना जवाब सौंप दिया है। हमास इजराइली बंधकों की रिहाई पर सहमत हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह हमास ने गाजा प्रशासन को स्वतंत्र तकनीकी विशेषज्ञों के एक फिलिस्तीनी सरकार को सौंपने पर भी सहमति व्यक्त की, जिसका गठन राष्ट्रीय सहमति से हुआ है , साथ ही जिसे अरब और इस्लामी देशों का समर्थन प्राप्त है। हमास के इस फैसले को लेकर ट्रंप ने कहा गाजा में शांति योजना को मानने के लिए हमास तैयार हो गया है। ट्रंप ने कहा इजराइल को गाजा में बमबारी तुरंत बद कर देना चाहिए। ट्रंप ने कहा हमल पहले से ही उन विवरणों पर चर्चा कर रहे हैं जिन पर काम किया जाना है। यह केवल गाजा के बारे में नहीं है, यह मध्य पूर्व में लंबे समय से चाही जा रही शांति के बारे में है। आपको बता दें ट्रंप ने इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ चर्चा करके 20 बिंदुओं वाली शांति योजना तैयारी की है। जिसमें बंधकों के लिए युद्धविराम समझौते, बंधकों की रिहाई, गाजा का विसैन्यीकरण और संघर्ष खत्म होने के बाद गाजा के पुनर्निर्माण और प्रशासन की अंतर्राष्ट्रीय निगरानी की रूपरेखा शामिल है।

Created On :   4 Oct 2025 12:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story