अमेरिका: ट्रंप ने गाजा का नया नक्शा जारी किया, इजराइल सहमत, हमास की पुष्टि होना बाकी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमास और इजराइल के बीच जारी संघर्ष को खत्म करने के मूड़ में है, इसके लिए ट्रंप लगातार प्रयास भी कर रहे हैं। ट्रंप ने ट्रूथ पर एक पोस्ट करके बताया कि इजराइल ने प्रारंभिक वापसी रेखा पर सहमति व्यक्त कर दी है। ट्रंप ने गाजा का नया नक्शा भी जारी किया है। इजराइल इस पर सहमत है, हमास को भी दिखा दिया है, हमास की ओर से पुष्टि होना बाकी, जैसे ही हमास की ओर से सहमति होगी, युद्धविराम लागू किया जाएगा। इसके बाद कैदियों और बंधकों की अदला-बदली की जाएगी। ट्रंप ने कहा हम वापसी के अगले चरण के लिए परिस्थितियां तैयार करेंगे। ट्रंप ने आगे कहा हम 3,000 साल पुरानी तबाही के अंत के करीब पहुंच जाएंगे। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा हमास को गाजा में युद्ध समाप्त करने की अपनी योजना पर तेजी से काम करना चाहिए, अन्यथा सारी शर्तें धरी की धरी रह जाएंगी। ट्रंप ने ये भी कहा मैं कोई भी देरी या ऐसे परिणाम को बर्दाश्त नहीं करूंगा, जिससे गाजा फिर से खतरा बने। आइए, इसे जल्द से जल्द पूरा करें। हर किसी के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार होगा। ट्रंप ने 30 सिंतबर को मीडिया को संबोधित करते हुए हमास को तीन-चार दिन का समय दिया था। ट्रंप ने शांति पहल इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मिलकर पेश की, ट्रंप ने ये भी कहा शांति योजना को इजराइल एवं कई अरब और मुस्लिम देशों का भी समर्थन हासिल है।
ट्रंप के बनाए नक्शे में इजराइली सेना गाजा के दक्षिणी हिस्से में 6.5 किलोमीटर, मध्य गाजा में दो किलोमीटर और उत्तरी हिस्से में 3.5 किलोमीटर तक तैनात रहेगी। यह मानचित्र, जुलाई के मध्य में मध्यस्थों द्वारा हमास को दिखाया गया था। जिसे हमास ने मानने से इनकार कर दिया था। नक्शे के मुताबिक इजराइली सेना पुरानी सीमा रेखा से करीब 1.6 किमी अंदर मौजूद है। आपको बता दें इससे पहले ट्रंप ने गाजा को चेतावनी देते हुए प्रस्ताव को स्वीकार करने या फिर नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा था। ट्रंप की धमकी के बाद हमास 20 सूत्रीय युद्ध योजना के कुछ बिंदुओं पर तो सहमत हो गया, लेकिन कुछ को लेकर चर्चा करने की बात कही। ट्रंप ने नेतन्याहू की इजराइल की सहमति और बातचीत के दौरान बमबारी रोकने पर सराहना की है।
Created On :   5 Oct 2025 8:46 AM IST