Breaking News: आज की बड़ी खबरें 05 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 5 Oct 2025 10:19 AM IST
बाबा स्वामी चैतन्यानंद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अंजान लड़कियों की पोस्ट में घुसकर-घुसकर कमेंट करता था
बाबा स्वामी चैतन्यानंद केस में नई जानकारी सामने आई है। बाबा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अंजान लड़कियों के फोटो वाली पोस्ट में घुसकर-घुसकर कमेंट करता था, गरीब लड़कियों को करता था टारगेट
- 5 Oct 2025 10:05 AM IST
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की 16 सदस्यीय टीम के बिहार दौरे पर है। आयोग की टीम रविवार को पटना के होटल ताज में कई बैठक करेगा, दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेगा।
- 5 Oct 2025 9:44 AM IST
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कप सिरम मौत मामले में राज्य की बीजेपी सरकार को घेरा
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा छिंदवाड़ा में ज़हरीली कफ सिरप पीने से अब तक 10 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. लेकिन यह याद रखना चाहिए कि यह सिर्फ़ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि मानव निर्मित त्रासदी है. मैं मध्य प्रदेश सरकार से मृतक बच्चों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आग्रह करता हूं।
- 5 Oct 2025 9:29 AM IST
कफ सिरप लिखने वाला डॉक्टर प्रवीण सोनी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 10 बच्चों की मौत के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कफ सिरप लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी को पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार किया गया।
- 5 Oct 2025 9:16 AM IST
मिस्र के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि वह सोमवार को इजरायल और हमास के प्रतिनिधिमंडलों की बैठक की मेजबानी करेगा
गाजा में युद्धविराम के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव पर सहमति बनने के बाद अब बंधक बनाए लोगों की जल्द घर वापसी होगी। सभी इजरायली बंदियों और फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली को लेकर इजरायल और हमास के प्रतिनिधिमंडलों की सोमवार को होने वाली बैठक की मेजबानी मिस्र करेगा।
- 5 Oct 2025 9:08 AM IST
सीएम सरमा ने कहा जुबीन गर्ग के शरीर की विसरा जांच रिपोर्ट 10 अक्टूबर तक आने की उम्मीद है
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सिंगर जुबीन गर्ग की मौत से जुड़े केस की जांच के बारे में जानकारी दी है। सीएम सरमा ने कहा जुबीन गर्ग के शरीर की विसरा जांच रिपोर्ट 10 अक्टूबर तक आने की उम्मीद है, और अगले दिन सिंगर की मौत के पूरी जानकारी सामने आएंगी।
- 5 Oct 2025 9:00 AM IST
तमिलनाडु के 12 जिलों में रविवार को भारी बारिश का अनुमान
चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विभाग ने रविवार को तमिलनाडु के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में मदुरै, रामनाथपुरम, कृष्णागिरि, धर्मपुरी, सलेम, तिरुपत्तूर, नमक्कल, तिरुचिरापल्ली, डिंडीगुल, थेनी, विरुधुनगर और शिवगंगा शामिल हैं। यहां गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है।
- 5 Oct 2025 8:54 AM IST
खराब मौसम की वजह से वैष्णो देवी यात्रा 5 से 7 अक्टूबर 2025 तक स्थगित रहेगी
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने ट्वीट किया, "IMD द्वारा जारी खराब मौसम संबंधी सलाह के मद्देनजर, वैष्णो देवी यात्रा 5 से 7 अक्टूबर 2025 तक स्थगित रहेगी और 8 अक्टूबर को फिर से शुरू होगी।"
- 5 Oct 2025 8:48 AM IST
नए नक्शे में गाजा के कुछ इलाकों में तैनात रहेगी इजराइली सेना
ट्रंप द्वारा जारी किए गए नक्शे में इजराइली सेना गाजा के दक्षिणी हिस्से में 6.5 किलोमीटर, मध्य गाजा में दो किलोमीटर और उत्तरी हिस्से में 3.5 किलोमीटर तक तैनात रहेगी
- 5 Oct 2025 8:43 AM IST
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन भारत को कुछ और मेडल की आस
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के अंतिम दिन भारत को कुछ और पदकों की आस है। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जारी इस चैंपियनशिप की पदक तालिका में भारत फिलहाल 18 मेडल (6 गोल्ड, 7 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज) के साथ छठे स्थान पर मौजूद है। वहीं, ब्राजील 37 मेडल (12 गोल्ड, 18 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज) के साथ शीर्ष पर है।
Created On :   5 Oct 2025 8:00 AM IST