Breaking News: आज की बड़ी खबरें 05 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 05 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव
05 अक्टूबर 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 6 Oct 2025 2:12 AM IST

    यूपी एनसीआरबी 2023 में यूपी के बेहतर प्रदर्शन की पूर्व डीजीपी ने की तारीफ

    राष्ट्रीय अपराध निरोध ब्यूरो (एनसीआरबी) के 2023 के आंकड़ों में उत्तर प्रदेश का बेहतर प्रदर्शन रहा। प्रदेश के पूर्व डीजीपी एके जैन ने आईएएनएस से बात कर प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर की तारीफ की। पूर्व डीजीपी एके जैन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "एनसीआरबी की रिपोर्ट में दिए गए आंकड़ों को मैं बहुत बेहतर मानता हूं। हर साल अपराधों में वृद्धि होती है। वहीं, उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। 28 राज्यों के आंकड़े आए हैं, जिसमें यूपी की पोजीशन सुधरी है। अपराधों और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में भारी गिरावट हुई है। महिलाओं के खिलाफ हुए अपराध में राष्ट्रीय औसत से कमी दर्ज की गई है। दलितों के उत्पीड़न में भारी गिरावट है। यह मामूली उपलब्धि नहीं है, बल्कि ऐसे नतीजे पाने के लिए कई सालों की मेहनत है।"

  • 6 Oct 2025 12:37 AM IST

    टी20 सीरीज बांग्लादेश ने तीसरे मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

    एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। शारजाह में खेले गए तीसरे मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। अफगानिस्तान 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बना सकी। दरवेश अब्दुल रसूली ने 29 गेंद पर 32 रन बनाए। वह शीर्ष स्कोरर रहे। सेदिकुल्लाह अटल ने 28 और मुजीब उर रहमान ने 23 रन बनाए।

  • 6 Oct 2025 12:04 AM IST

    IND W vs PAK W: इंडिया ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराया

    महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में इंडिया ने पाकिस्तान को 88 रनों से मात दी है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ अपने जीत का सिलसिला जारी रखा है। बता दें, भारत और पाकिस्तान 12 बार वनडे मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में भारत से पाकिस्तान को हार का स्वाद ही चखना पड़ा है। कोलंबो में दोनों टीमों के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 247 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तान महज 159 रनों पर ही ढ़ेर हो गई।

  • 5 Oct 2025 11:40 PM IST

    बिहार मुजफ्फरपुर हवाई अड्डे को हरी झंडी, स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल

    बिहार को जल्द ही मुजफ्फरपुर में एक और हवाई अड्डा मिलने वाला है, जिससे हिंदी पट्टी से अन्य राज्यों के लिए हवाई संपर्क में सुधार होगा। हवाई अड्डे की इमारत का निर्माण पूर्व-निर्मित स्टील संरचना पर किया जाएगा और इसके लिए निविदा प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे स्थानीय निवासी बेहद खुश और उत्साहित हैं, क्योंकि इससे देश के प्रमुख शहरों और व्यावसायिक केंद्रों से सीधा संपर्क बनाने की उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी

  • 5 Oct 2025 10:32 PM IST

    दोहा में होगी कतर-भारत संयुक्त आयोग की बैठक, पीयूष गोयल करेंगे नेतृत्व

    केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 6 से 7 अक्टूबर 2025 तक कतर की राजधानी दोहा का दौरा करेंगे। वे कतर-भारत संयुक्त व्यापार एवं वाणिज्य आयोग की बैठक में शिरकत करेंगे। इस बैठक की सह-अध्यक्षता कतर के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, महामहिम शेख फैसल बिन थानी बिन फैसल अल थानी करेंगे।

  • 5 Oct 2025 10:22 PM IST

    मशहूर अभिनेत्री शिवांगी जोशी ने परिवार संग 'मोहब्बतें' गाने पर किया डांस

    टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री शिवांगी जोशी ने अपनी छोटी बहन शीतल जोशी की शादी के बाद का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। रविवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में शिवांगी अपने परिवार के साथ एक वैन में मस्ती करती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह साल 2000 की सुपरहिट फिल्म 'मोहब्बतें' के गाने 'आंखें खुली हो या हो बंद' पर थिरक रही हैं।

  • 5 Oct 2025 9:42 PM IST

    अब पटना में चलेगी मेट्रो, सीएम नीतीश सोमवार को दिखाएंगे हरी झंडी

    बिहार विधानसभा चुनाव के पहले पटना के लोगों को सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पटना मेट्रो के तहत भूतनाथ से न्यू आईएसबीटी तक पहले फेज की मेट्रो के परिचालन का उद्घाटन करेंगे। यह मेट्रो सेवा 4.3 किलोमीटर के रूट पर चलेगी, जो तीन स्टेशनों आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ रोड के बीच संचालित होगी।

  • 5 Oct 2025 8:53 PM IST

    सामंथा रुथ प्रभु ने शेयर किया वो शक्तिशाली वाक्य, जिसने उनकी जिंदगी को दी नई दिशा

    दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु हाल ही में सोशल मीडिया पर फैंस के लिए लाइव आईं। इस दौरान उन्होंने फैंस से उनकी लाइफ से जुड़े सवाल पूछने को कहा। इसी बीच एक यूजर ने अभिनेत्री से पूछा कि ऐसा कौन सा वाक्य है, जिसने आपका नजरिया बदल दिया?

  • 5 Oct 2025 8:34 PM IST

    मुजफ्फरपुर हवाई अड्डे के विकास के लिए टेंडर जारी

    हरियाणवी गायिका रेणुका पंवार ने अपनी आवाज से घर-घर में पहचान बनाई है। रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया, जिसमें वे बॉलीवुड के सदाबहार गीत 'तुम तोड़ो न' को हरियाणवी स्टाइल में गाती नजर आ रही हैं।

  • 5 Oct 2025 6:52 PM IST

    मुजफ्फरपुर हवाई अड्डे के विकास के लिए टेंडर जारी

    बिहार में हवाई सेवा के विस्तार को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर हवाई अड्डे के विकास के लिए निविदा (टेंडर) जारी कर दिया गया है। बिहार के मुजफ्फरपुर में हवाई अड्डे के एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में टेंडर के लिए सम्मिलित करने पर स्‍थानीय लोगों में काफी खुशी है। लोगों ने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है, काफी दिनों से प्रतीक्षा थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको पूरा करवा रहे हैं। यहां के लोगों के लिए बहुत सुविधाएं हो जाएंगी। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्‍यवाद दिया।

Created On :   5 Oct 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story