British PM on India Visit: ब्रिटिश के प्रधानमंत्री पहली बार आएंगे भारत, इस 10 साल के विजन पर होगी गहन चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर अगले सप्ताह दो दिन भारत के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक होगी, इसमें दोनों नेता विजन 2035 के तहत भारत-ब्रिटेन की साझेदारी योजना की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसकी जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेसाइट से मिली, जहां पर बताया गया है कि पीएम कीर स्टार्मर 9-9 अक्टूर, 2025 को भारत आ रहे हैं। जो यह उनकी भारत की पहली आधिकारिक यात्रा होगी।
क्या है विजन 2035?
विजन 2035 के तहत दोनों देशों को बीच व्यापार, निवेश, तकनीक, रक्षा, जलवायु, ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और नागरिकों के आपसी रिश्तों को मजबूत करना है। जो यह रोडमैप आगामी 10 साल का है। इस मीटिंग में दोनों प्रधानमंत्री व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) पर विस्तार से चर्चा करेंगे। साथ ही उद्योग जगत के नेताओं से भी मिलेंगे। यह विजन दोनों देशों के भविष्य में आर्थिक साझेदारी के लिए एक महत्वपूर्ण आधार बताया जा रहा है। इस बैठक के अलावा दोनों नेता मुंबई में आयोजित होने वाली ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के छठे संस्करण का भी हिस्सा बनेंगे। इस दौरान उद्योग विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और नवप्रवर्तकों से भी चर्चा की जाएगी।
भारत-ब्रिटेन के बीच मुफ्त व्यापार समझौता
इसी साल जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन की यात्रा की थी। इस दौरान दोनों देशों के बीच मुफ्त व्यापार समझौता हुआ था, इसपर दोनों नेताओं ने हस्ताक्षर भी किए थे। इसके तहत कपड़े, व्हिस्की और कारों जैसे सामानों पर शुल्क घटेगा, इसकी वजह से व्यापारियों को बाजार तक ज्यादा पहुंचने में आसानी होगी। इस समझौते पर मई में अंतिम दौर की बातचीत हुई थी। जो करीब तीन साल पहले शुरू की गई थी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के कई देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगया है। इसके बाद से इस समझौते को जल्दी अंतिम रुप दिया है।
Created On :   4 Oct 2025 10:06 PM IST