बिहार विधानसभा चुनाव 2025: चुनाव आयोग की टीम आज दोपहर 2 बजे चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार दौरे पर गई चुनाव आयोग की टीम आज दोपहर 2 बजे बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की 16 सदस्यीय टीम के बिहार दौरे पर है। आयोग की टीम रविवार को पटना के होटल ताज में कई बैठक करेगा, दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेगा। इस साल के आखिरी महीनों तक बिहार विधानसभा चुनाव होना है, लेकिन अभी तक चुनावी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। सीईसी के नेतृत्व में ईसी टीम बिहार दौरे पर है। ऐसे में लग रहा है अब चुनाव आयोग जल्द ही चुनावी तारीखों का ऐलान कर देगा। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग की पीसी में आज का मुद्दा तारीखों से हटकर कुछ और बताया जा रहा है। बताया जा रहा है पीसी में ईसी आगे की चुनावी रणनीति के बारे में जानकारी देगा। इसके बाद ईसी का दौरा समाप्त हो जाएगा, शाम 4:10 बजे की एयर इंडिया फ्लाइट से मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और दोनों चुनाव आयुक्त वापस दिल्ली लौट जाएंगे।
आज ईसी के कार्यक्रम , सुबह 9:30 से 11 बजे तक चुनाव आयोग की टीम इन्फोर्समेंट एजेंसियों के साथ मीटिंग होगी, 11:30 से 12 बजे तक टीम की बैठक मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO), SPNO और CAPF के नोडल अधिकारियों के साथ होगी.12 से 1 बजे तक आयोग की टीम राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ राज्य की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेगी। बैठकों के बाद, दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी, जिसमें अब तक की तैयारियों और आगे की रणनीति को लेकर जानकारी दी जाएगी। आपको बता दें बीते दिन ईसी टीम ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की।
दो दिवसीय समीक्षा दौरे के पहले दिन चुनाव आयोग की टीम ने पटना में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त 12 राजनीतिक दलों के नेताओं से चर्चा की और उनके सुझआव आमंत्रित किए। इन दलों में-आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन), जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय जनता दल और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी शामिल थी।
Created On :   5 Oct 2025 10:11 AM IST