Indigo flight crisis: सरकार ने वापस लिया वीकली रेस्ट नियम, इंडिगो CEO ने मांगी माफी, बताया कब तक सामान्य होंगे हालात

सरकार ने वापस लिया वीकली रेस्ट नियम, इंडिगो CEO ने मांगी माफी, बताया कब तक सामान्य होंगे हालात
बीते चार दिनों में देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो की करीब 2 हजार फ्लाइट्स कैंसिल होने के बाद हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच सरकार ने अपने उस फैसले को वापस लेने का फैसला किया है जिसकी वजह से ये परेशानी पैदा हुई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते चार दिनों में देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो की करीब 2 हजार फ्लाइट्स कैंसिल होने के बाद हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच सरकार ने अपने उस फैसले को वापस लेने का फैसला किया है जिसकी वजह से ये परेशानी पैदा हुई।

नागरिक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइंस, खासतौर पर इंडिगो को 10 फरवरी 2026 तक अस्थायी राहत दी है। बता दें कि डीजीसीए ने 1 नवंबर से पायलटों और क्रू मेंबर्स के काम से जुड़े नियमों में परिवर्तन किया था। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा मजबूत करने और पायलटों और क्रू को पर्याप्त आराम देने के मकसद से उठाया गया था। इसके तहत पायलट और क्रू मेंबर्स को सात दिन लगातार काम के बाद दो दिन अनिवार्य अवकाश देने का प्रावधान है।

इससे असर ये हुआ कि पायलट और क्रू मेंबर्स की संख्या अचानक कम हो गई और देश के तमाम एयरपोर्ट्स पर कई फ्लाइट की टाइमिंग बदल गई। यहां तक कि कई फ्लाइट्स रद्द हो गईं या देरी से चलीं।

हाईलेवल जांच के आदेश दिए

सरकार ने इस मामले की हाईलेवल जांच कराने के आदेश दिए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू के मुताबिक सरकार ने इस पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच कराने के आदेश दिए हैं, जिससे कि इस संकट की वजह को समझा जा सके, साथ ही जिम्मेदारी भी तय हो सके। इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि आने वाले तीन दिनों में इंडिगो की उड़ाने पूरी तरह सामान्य हो जाएंगी।

इंडिगो के सीईओ ने मांगी माफी

उधर, इस मामले पर इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने फ्लाइट्स के कैंसिल होने के चलते यात्रियों को हो रही परेशानी के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा, पूरा सिस्टम रिबूट हो रहा है। हालात सामान्य होने में वक्त लगेगा। 10 से 15 दिसंबर तक हालात सामान्य हो सकेंगे। पिछलें कुछ दिनों में ज्यादा दिक्कतें आई हैं। आज 1 हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं।'

Created On :   5 Dec 2025 9:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story