Putin's India Visit: 'भारत न्यूट्रल नहीं, हम शांति के पक्ष में हैं', रूस-यूक्रेन का जिक्र कर बोले पीएम मोदी, पुतिन ने क्या कहा? जानें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बातचीत की। इस दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, NSA अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव शक्तिकांत दास और अन्य बड़े अधिकारी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पीएम ने कहा कि यूक्रेन संकट के बाद से हमारा लगातार बातचीत चल रही है। एक सच्चे दोस्त के तौर पर आपने हमें समय-समय पर सब कुछ बताया। मेरा मानना है कि भरोसा एक बहुत बड़ी ताकत है। पीएम ने यह भी कहा कि भारत न्यूट्रल नहीं हम शांति के पक्ष में हैं।
'25 साल हो गए हैं....'
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी मीटिंग में PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी समिट कई नतीजों के साथ चल रही है। आपकी यह विजिट बहुत ऐतिहासिक है। 2001 में आपके पद संभालने और पहली बार भारत आने के बाद से 25 साल हो गए हैं। उस पहली विज़ट में ही एक स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की मजबूत नींव रखी गई थी। मैं पर्सनली भी बहुत खुश हूं कि आपके साथ मेरे पर्सनल लेवल पर भी रिश्तों को 25 साल पूरे हो गए हैं। मेरा मानना है कि 2001 में आपने जो भूमिका निभाई, वह इस बात का एक शानदार उदाहरण है कि एक दूरदर्शी नेता कहां से शुरुआत करता है और रिश्तों को कहां तक ले जा सकता है।
'भलाई सिर्फ शांति के रास्ते से हो सकती है'
पीएम ने कहा कि दुनिया की भलाई सिर्फ शांति के रास्ते से ही हो सकती है। हम सबको मिलकर शांति के रास्ते खोजने होंगे। पिछले कुछ दिनों से जो कोशिशें चल रही हैं, मुझे भरोसा है कि एक बार फिर दुनिया में शांति लौटेगी।
यह भी पढ़े -'चर्चा के लिए तैयार थी सरकार', सदन की कार्यवाही बाधित करने पर BJP का प्रहार, सांसद बोले- विपक्ष ने दो दिन बर्बाद किए...
पीएम मोदी ने कहा कि जब भी मेरी दुनिया के नेताओं से बातचीत हुई, डिटेल में चर्चा हुई, तो मैंने हमेशा कहा कि भारत न्यूट्रल नहीं है। भारत का एक पक्ष है और वह पक्ष शांति का है। हम शांति के लिए सभी कोशिशों का समर्थन करते हैं और शांति के लिए सभी कोशिशों में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने आगे कहा कि कोविड से लेकर आज तक दुनिया कई संकटों से गुजरी है। हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द दुनिया चिंताओं से आजाद होगी और ग्लोबल कम्युनिटी के लिए सही दिशा में एक नई उम्मीद जागेगी।
पुतिन ने क्या कहा?
PM मोदी से मुलाकात में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि सबसे पहले, मुझे बुलाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं यूक्रेन में हो रही घटनाओं के बारे में बहुत सारी डिटेल्स शेयर कर सकता हूं। हम कुछ पार्टनर्स के साथ मिलकर, जिसमें US भी शामिल है, एक संभावित शांतिपूर्ण समाधान पर काम कर रहे हैं। इस स्थिति का समाधान खोजने में ध्यान देने के लिए धन्यवाद। हमारे रास्ते इतिहास में बहुत गहरे जुड़े हुए हैं, लेकिन बात शब्दों की नहीं है; बात मामले के सार की है, जो बहुत गहरा है। हम सच में इसकी सराहना करते हैं और इस बात की भी कि आप, PM के तौर पर, इस पर खास तौर पर व्यक्तिगत ध्यान देते हैं।
पुतिन ने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों में, आपने हमारे रिश्तों को डेवलप करने के लिए बहुत काम किया है। हम सहयोग के लिए और भी एरिया खोल रहे हैं, जिसमें हाई-टेक एयरक्राफ्ट, स्पेस एक्सप्लोरेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शामिल हैं।
Created On :   5 Dec 2025 2:22 PM IST













