Chhatarpur road accident: छतरपुर में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौके पर मौत

छतरपुर में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौके पर मौत
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। दुर्घटना बड़ामलहरा तहसील के मुंगवारी के पास सागर-कानपुर हाईवे नंबर 34 पर रात करीब 8 बजे हुई।

सूचना मिलने पर गुलगंज पुलिस मौके पर पहुंची। कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी कि उसके अंदर फंसे शवों को कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। इसके बाद पांचों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस की गिरफ्त में ट्रक ड्राइवर

कार में सतना में रहने वाले प्रजापित परिवार के सात सदस्य बैठे थे जो कि शाहगढ़ जा रहे थे। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से भाग निकला था। पुलिस ने बताया कि कार छतरपुर और ट्रक सागर की तरफ से आ रहा था। ट्रक तेज रफ्तार में था, उसने सामने से आ रही कार में टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने बिजावर रोड पर पकड़ लिया।

वहीं, छतरपुर SSP आदित्य पाटले ने मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही है। देखें वीडियो...

मृतक और घायलों के नाम

हादसे में महेंद्र प्रजापति (30), लक्ष्मण प्रजापति (40), दीपक प्रजापति (24) सुरेंद्र प्रजापति (26) और लालू प्रजापति (17) की मौत हो गई। जबकि भूपेंद्र प्रजापति और जितेंद्र प्रजापति छतरपुर जिला अस्पताल में एडमिट हैं, जहां उनका इलाज जारी है।

Created On :   6 Dec 2025 1:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story