अमेरिका- कोलंबिया तनातनी: यूएस की पेट्रो को नसीहत, नार्को-आतंकवादी समूहों की ओर से जारी हिंसा और मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने को दें प्राथमिकता

यूएस की पेट्रो को नसीहत, नार्को-आतंकवादी समूहों की ओर से जारी हिंसा और मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने को दें प्राथमिकता
अमेरिका और कोलंबिया के बीच संबंध बीते हफ्ते से खराब हो गए जब वामपंथी नेता पेट्रो ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में दुनियाभर के नेताओं की वार्षिक सभा के दौरान फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे। अमेरिका के विदेश विभाग ने पेट्रो का वीजा रद्द किया, कोलंबिया ने ट्रंप की आव्रजन कार्रवाई और वेनेजुएला में मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने की पहल की आलोचना भी की।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो पर बड़ा आरोप लगाते हुए उन्हें नसीहत दी है। अमेरिकी राजदूत माइक वाल्ट्ज ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो की नीतियों को गैरजिम्मेदाराना और विफलता वाली बताया हैं, जिससे देश में अस्थिरता और हिंसा बढ़ी है। यूएस ने पेट्रो पर स्थायी शांति की दिशा में हो रही प्रगति को कमजोर करने का आरोप लगाया है। अमेरिका ने पेट्रो सरकार से कहा है कि नार्को-आतंकवादी समूहों की ओर से जारी हिंसा और मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने को प्राथमिकता दें।

आपको बता दें अमेरिका और कोलंबिया के बीच संबंध बीते हफ्ते उस समय और भी खराब हो गए जब वामपंथी नेता पेट्रो ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में दुनियाभर के नेताओं की वार्षिक सभा के दौरान फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे। अमेरिका के विदेश विभाग ने इस विरोध प्रदर्शन के बाद पेट्रो का वीजा रद्द कर दिया। कोलंबिया ने ट्रंप की आव्रजन कार्रवाई और वेनेजुएला में मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने की पहल की आलोचना भी की।

सुरक्षा परिषद की यह बैठक ऐसे टाइम पर हुई जब ट्रंप प्रशासन ने कैरिबियन में नावों पर अपने चौथे घातक हमले की घोषणा की। ट्रंप प्रशासन ने नावों से नशीली सामग्री की तस्करी का आरोप कोलंबिया पर लगाया है। अमेरिकी राजदूत का कहना है कि अगर इसे ऐसे ही छोड़ दिया जाए तो यह और भी फैल सकती है। जो समूचे कोलंबिया के साथ साथ अमेरिका को भी खतरे में डाल सकता है ,जबकि पेट्रो का कहना है कि नावों पर कोई नार्को-आतंकवादी नहीं थे, बल्कि गरीब कैरिबियाई युवा थे। वाल्ट्ज ने पेट्रो की इस बात पर कड़ी आपत्ति जताई।


Created On :   4 Oct 2025 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story