Donald Trump on Hamas: 'हमास ने शांति प्रस्ताव नहीं माना तो होगा पूरी तरह से सफाया', गाजा शांति समझौते पर ट्रंप ने दी वॉर्निंग

हमास ने शांति प्रस्ताव नहीं माना तो होगा पूरी तरह से सफाया, गाजा शांति समझौते पर ट्रंप ने दी वॉर्निंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा शांति प्रस्ताव को लेकर हमास को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर उसने गाजा पर नियंत्रण छोड़ने और शांति समझौते पर सहमति नहीं दी तो उसे पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा।

सीएनएन से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्हें जल्द ही यह पता चल जाएगा कि हमास वास्तव में शांति चाहता है या नहीं। उन्होंने कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी अमेरिका की शांति योजना के समर्थन में हैं। ट्रंप ने कहा, 'बीबी (नेतन्याहू) इस पर सहमत हैं।'

बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार के हमास को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर उसने शांति समझौते पर जल्दी फैसला नहीं लिया, तो सारी संभावनाएं खत्म हो जाएंगी। मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने लिखा, 'मैं इजरायल का आभारी हूं कि उसने अस्थायी रूप से बमबारी रोक दी ताकि बंधक रिहाई और शांति समझौते को पूरा होने का मौका मिल सके। हमास को अब तुरंत आगे बढ़ना चाहिए, वरना सब दांव पर लग जाएगा।' उन्होंने यह भी कहा कि वे किसी भी तरह की देरी या ऐसी स्थिति को बर्दाश्त नहीं करेंगे जिसमें गाजा दोबारा खतरा बने।


बता दें, अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने गाजा में शांति समझौते को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया था। इसके तहत तुरंत युद्धविराम की बात कही गई थी। इसमें 72 घंटे के अंदर 20 जीवित इजराइली बंधकों और मारे गए लोगों के शवों को रिहा करने के बदले सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़े जाने का प्रस्ताव है। समझौते के बाद गाजा में पूर्ण मानवीय सहायता भेजी जाएगी। हालांकि योजना में यह साफ कहा गया है कि हमास का गाजा की सरकार में कोई रोल नहीं रहेगा।

Created On :   5 Oct 2025 10:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story