अमेरिकी -वेनेजुएला तनाव: अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला की एक और नौका को बनाया निशाना, एक महीने में ये पांचवा हमला, रूस ने की कड़ी निंदा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी -वेनेजुएला तनाव के बीच अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के तट पर एक और नौका को निशाना बनाया है। दोनों देशों के बीच पहले से ही तनाव जारी है, नौका पर हमले से ये तनाव और बढ़ गया। अमेरिकी सेना ने एक महीने में पांच हमले किए है। अमेरिका हमले के पीछे की वजह नौकाओं से ड्रग तस्करी होना बता रहा है।
वेनेजुएला की नौकाओं पर ड्रंग तस्करी का आरोप लगा रहे अमेरिकी ने अभी तक नौकाओं पर हुए हमले का कोई सबूत नहीं दिया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में किए जा रहे अमेरिकी हमलों की रूस ने घोर निंदा की है। रूस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अमेरिकी हमलों से कैरेबियाई क्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है। अमेरिकी हमलों की निंदा करते हुए रूस के विदेश मंत्री ने वेनेजुएला के विदेश मंत्री से टेलीफोन पर बात की , रूस ने वेनेजुएला को मौजूदा परिस्थिति में पूरा समर्थन देने की बात कही।
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नोर्फ्लोक नेवल स्टेशन पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि वेनेजुएला की नौकाओं पर निशाना बनाना, नशा तस्कर आतंकियों के खिलाफ हमारा अभियान है, जिसमें नेवी मदद कर रही है। समुद्र में अब वेनेजुएला की कोई नौका नहीं दिख रही है। आपको बता दें शुक्रवार, शनिवार और रविवार देर रात अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला की नौकाओं को निशाना बनाया। शुक्रवार को चार लोगों की मौत हो गई थी।
Created On :   6 Oct 2025 9:47 AM IST