मौसम अपडेट: दिल्ली में मिलेगी गर्मी और उमस से राहत, यूपी-बिहार में झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आपके शहर के मौसम का हाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के अधिकांश राज्यों से मानसून अलविदा ले रहा था लेकिन एक बार फिर से तेज बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। ज्यादातर राज्यों में तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से ही लोगों को प्राकृतिक आपदाओं का सामना भी करना पड़ रहा है। वहीं, दिल्ली में बारिश की वजह से तेज उमस और गर्मी का दौर थम गया है। इसके अलावा यूपी-बिहार से लेकर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम?
दिल्ली के मौसम के बारे में जानें तो, आज यहां पर बादल छाए रहने वाले हैं और तो और भारी बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। इससे तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
यूपी में आज मौसम के मिजाज बदले हुए नजर आ सकते हैं। मौसम विभाग की तरफ से कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, ज्योतिबाफुले नगर, अलीगढ़ जैसे कई अन्य जिले शामिल हैं।
बिहार में भी भारी बारिश के आसार
बिहार में भी आज मध्यम से लेकर भारी बारिश के आसार हैं। जिसमें मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, अररिया और किशनगंज के अलावा अन्य जिले शामिल हैं। यहां पर तेज हवाएं और गरज-चमक भी देखने को मिल सकती है।
उत्तराखंड में दिखेगी भारी बारिश
उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार देखने को मिल रहा है। यहां पर फिर से लोग एक बार प्राकृतिक आपदाओं से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों को इस समय सावधान रहने की चेतावनी भी दी जा रही है।
मध्य प्रदेश में भी बारिश का यू टर्न
मध्य प्रदेश के कई जिलों से मानसून ने अलविदा कह दिया था। लेकिन एक बार फिर से बारिश का दौर जारी हो गया है। बीते एक दो दिनों से करीब 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। इससे प्रदेश के तापमान में भी गिराटव दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो चार दिनों में मानसून की विदाई हो सकती है। लेकिन आज भी देश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश देखने को मिलेगी।
Created On :   6 Oct 2025 11:59 AM IST