TMC को ECI की चेतावनी: 'कानून को अपने हाथ में लेने...' चुनाव आयोग ने टीएमसी नेता के आरोपों का दिया जवाब

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रतिनिधिमंडन ने केंद्रीय चुनाव आयोग से मुलाकात की है। इसके बाद चुनाव आयोग ने बंगाल में चुनावी प्रक्रिया को लेकर कई अहम निर्देश जारी किए हैं। आगे आयोग ने कहा कि चुनावी व्यवस्था में किसी तरह की रुकावट या अड़चन स्वीकार्य नहीं की जाएगी। जो कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा।
ECI ने राज्य सरकार से कहा कि आयोग की ओर से बीएलओ का भत्ता बढ़ा दिया गया है। आयोग ने इसे तत्काल जारी करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के कार्य में लगे कर्मचारियों को समय से उनका अधिकार मिलना चाहिए। ताकि वे सही से चुनावी प्रक्रिया को कर सकें।
चुनाव आयोग ने टीएमसी के प्रतिनिधि मंडल से कहा कि हम मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर मतदान केंद्र बनाने की बात कह रहे हैं। इससे अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी और मतदान प्रतिशत भी बढ़ेंगे।
आयोग ने टीएमसी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, "पार्टी यह सुनिश्चित करे कि उसके जमीनी स्तर के राजनीतिक प्रतिनिधि या कार्यकर्ता चुनाव ड्यूटी पर तैनात किसी भी कर्मचारी, चाहे वे BLO हों, ERO,AERO या प्रेक्षक, को धमकाने या डराने में शामिल न हों’आयोग ने साफ शब्दों में कहा, ‘किसी भी चुनावी कर्मी के साथ डराने-धमकाने की घटना को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करने वाले किसी भी शरारती तत्व के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
ध्यान देने योग्य बात यह है कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग के सामने अभिषेक बनर्जी और टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल ने पहले ही कई सवाल उठाए थे।
Created On :   1 Jan 2026 12:24 AM IST













