फैक्ट चेक: सही सलामत हैं मुनव्वर फारूकी, कॉमेडिन के निधन से जुड़ा दावा फर्जी है

सही सलामत हैं मुनव्वर फारूकी, कॉमेडिन के निधन से जुड़ा दावा फर्जी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी से जुड़ा एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में उनकी फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि फारूकी का निधन हो गया है। यह पोस्ट ऐसे समय पर शेयर किया जा रहा है जब हाल ही में पुलिस ने दिल्ली से रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग के 2 सदस्यों को दबोचा है। बताया जा रहा था कि वह मुनव्वर पर हमले की प्लानिंग कर रहे थे। आपको बता दें कि, कॉमेडियन बिलकुल ठीक हैं। उनके निधन से जुड़ा दावा पूरी तरह से फर्जी है।

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?

'69casm' नामक फेसबुक यूजर ने कॉमेडियन का पोस्ट शेयर कर लिखा- नहीं रहे मुनव्वर फारूकी।

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने गूगल लेंस की मदद ली और कीवर्स्ड सर्च किए। ऐसा करने पर हमें मुनव्वर फारूकी के निधन से जुड़ी कोई खबर नहीं मिली। इससे यह साफ होता है कि वह सही सलामत हैं। वहीं, जागरण की न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली से पुलिस ने दो बदमाशों को अरेस्ट किया था। 2 अक्टूबर को पब्लिश की गई रिपोर्ट में लिखा है- दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कालिंदी कुंज क्षेत्र में एक मुठभेड़ के बाद रोहित गोदारा, गोल्डी बरार और वीरेंद्र चरण गैंग से जुड़े दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। वे कथित तौर पर स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की हत्या के लिए नियुक्त किए गए थे। हाल के दिनों में फिल्मी हस्तियों को धमकी देने और उन पर हमला होने के मामले बढ़ते देखे जा रहे हैं। रिपोर्ट में आगे लिखा है- पुलिस के अनुसार, इन अपराधियों को गैंगस्टर रोहित गोदारा, गोल्डी बरार और वीरेंद्र चरण के इशारे पर कथित तौर पर स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की हत्या की योजना बना रहे थे। पुलिस को जानकारी मिली थी कि हरियाणा के ट्रिपल (तिहरे) मर्डर केस के आरोपी नई फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में मौजूद हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने कालिंदी कुंज क्षेत्र में पुष्टा रोड पर जाल बिछाया।

Created On :   6 Oct 2025 11:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story