फैक्ट चेक: बरेली हिंसा के नाम पर रेलवे स्टेशन का वीडियो वायरल, कहीं आप भी तो नहीं खा गए धोखा?

बरेली हिंसा के नाम पर रेलवे स्टेशन का वीडियो वायरल, कहीं आप भी तो नहीं खा गए धोखा?
  • बरेली हिंसा से जोड़ कर किया जा रहा फर्जी दावा
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
  • रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बरेली में 'I Love Muhammad' पोस्टर को लेकर हुए तनाव से जोड़ कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में एक रेसले स्टेशल पर जनसैलाब को देखा जा सकता है। वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई से डर कर कुछ लोग शहर छोड़कर भाग रहे हैं। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह गलत है। असल में यह वीडियो उस वक्त का है जब बरेली में रजा के दीवानों का सैलाब उमड़ा था।

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?

'Sunil Singh' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- इनका भूत तो बहुत जल्दी उतर गया। बरेली के तौकीर रजा के बहकावे में आकर पूरे देश से मुसलमान बरेली में इकट्ठा हुए थे। यूपी पुलिस अब कैमरों में पहचान कर कार्यवाही का आदेश दिया है तब ये सब बरेली छोड़कर भाग रहे हैं।

क्या है वायरल पोस्ट के पीछी की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने गूगल लेंस की मदद ली। ऐसा करने पर हमें अमर उजाला की वेबसाइट मिली। यहां 20 अगस्त को पब्लिश की गई न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, नजारा उस वक्त का है जब रजा के दीवानों का सैलाब बरेली में उमड़ पड़ा था। रिपोर्ट में लिखा है- बरेली में आला हजरत इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी का 107वां उर्स बुधवार को अकीदत के माहौल में मुकम्मल हो गया। इसमें शिरकत करने के लिए देश-विदेश से लाखों जायरीन पहुंचे। बुधवार दोपहर 2:38 बजे कुल की रस्म अदा की गई। इसी के साथ तीन दिवसीय उर्स का समापन हो गया। इसके बाद जायरीन की वापसी का सिलसिला शुरू हुआ तो शहर में सड़कों पर जनसैलाब दिखा। पुलिस-प्रशासन ने एहतियात के तौर पर डायवर्जन लागू किया। एसएसपी अनुराग आर्य ने लोगों से अपील की है कि ट्रैफिक डायवर्जन का पालन करें। पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इससे एक चीज तो साफ है कि वीडियो को लोग गलत दावे से वायरल कर रहे हैं।

Created On :   4 Oct 2025 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story