- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- अखिलेश यादव के नाम पर फर्जी पोस्ट...
फैक्ट चेक: अखिलेश यादव के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल, सपा चीफ ने नहीं की मस्जिद बनवाने की बात

- सपा चीफ का पोस्ट वायरल
- लोग सोशल मीडिया पर फैला रहे झूठ
- रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन समजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव से जुड़े पोस्ट शेयर होते ही रहते हैं। इस बीच एक और पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें राम मंदिर की जगह मस्जिद के निर्माण का पक्ष लेते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर सपा सुप्रिमो के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह से गलत है। हमें रिवर्स सर्च में इससे जुड़ी कोई भी खबर नजर नहीं आई।
सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?
sanatni_shivam_0808 नामक फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- हमारे यादव भाई जो कट्टर हिंदू कहलाते हैं वह भी इसको वोट दे रहे हैं सिर्फ अपनी जाति के लिए क्या आप सभी जाति के लिए अपने धर्म के साथ गद्दारी करोगे??
अखिलेश यादव के पोस्ट में क्या लिखा है- उत्तर प्रदेश में अगर हमारी सरकार बनेगी, तो हम अपने मुस्लिम भाइयों से यह वादा करते हैं, कि बाबरी मस्जिद का निर्माण उसी स्थान पर कराएंगे, जहां पर आज राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले गूगल पर कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें ना ही कोई संबंधित खबर मिली और ना ही पोस्ट। इससे यह साफ है कि जो पोस्ट वायरल हो रहा है उसमें कोई सच्चाई नहीं है। अगर अखिलेश यादव ने इस तरह का कोई भी बयान दिया होता तो वह सुर्खियों में जरूर बना होता। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
Created On :   2 Oct 2025 11:29 AM IST