Viral Video: अवॉर्ड शो में बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद को गोद में उठाकर नाचे थे सलमान खान? जानें वायरल वीडियो का सच

अवॉर्ड शो में बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद को गोद में उठाकर नाचे थे सलमान खान? जानें वायरल वीडियो का सच
  • अवॉर्ड शो में कुनिका को गोद में उठाकर नाचे थे सलमान?
  • जानें वायरल वीडियो का सच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सलमान खान इन दिनों ‘बिग बॉस 19’ को लेकर भी चर्चा में हैं। इसके साथ ही भाईजान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमें वो एक हसीना के साथ स्टेज पर कोजी होते दिखे और फिर उसे कंधे पर उठाकर डांस भी करते हुए नजर आए। अब इस वीडियो को लेकर ये दावे किए जा रहे हैं कि सलमान जिस लड़की के साथ डांस कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस कुनिका सदानंद हैं। तो चलिए जान लेते हैं क्या है इस वायरल वीडियो का सच-

सलमान खान का सालों पुराना वीडियो हुआ वायरल

सलमान खान का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है वो सालों पुराना है वीडियो फिल्मफेयर अवॉर्ड का है।जिसमें वो शर्टलेस होकर स्टेज पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं सलमान की परफोर्मेंस के बीच एक हसीना की भी स्टेज पर एंट्री होती है। जो शॉर्ट ड्रेस में नजर आती हैं पहले वो सलमान के साथ कोजी होती और फिर एक्टर उसे कंधे पर उठाकर नाचते हैं।

अब वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि सलमान के साथ डांस कर रही ये हसीना कुनिका सदानंद हैं। लेकिन आपको बता दें कि सलमान खान के साथ नजर आ रही ये हसीना कुनिका नहीं बल्कि कोरियोग्राफर पोनी वर्मा हैं। जो अभी भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।

कौन हैं पोनी वर्मा?

आपको जानकर हैरानी होगी कि आज पोनी साउथ सुपरस्टार प्रकाश राज की वाइफ हैं। जो उनसे उम्र में काफी छोटी हैं दोनों की शादी पर खूब बवाल भी मचा था। कपल अब एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहा है दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूजे संग तस्वीरें भी शेयर करते हैं।

Created On :   12 Sept 2025 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story