- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- पीएम मोदी ने साल 2018 में बेटियों...
फैक्ट चेक: पीएम मोदी ने साल 2018 में बेटियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को फांसी पर लटका का दिया बयान

- सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का वायरल हो रहा बयान
- लोगों के सामने परोसी जा रही फर्जी खबर
- गूगल ओपन सर्च टूल मिली सही जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी फैल रहा रहा है। इसमें वह कह रहे है कि बेटियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को फांसी पर लटका दिया जाएगा। इस बयान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अपने अकाउंट पर तेजी से शेयर कर रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इस बयान की जब भास्कर हिंदी ने पड़ताल की तो पाया कि यह फेक है और लोगों के सामने गलत खबर परोसी जा रही है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी का यह बयान सात साल पुराना है, जो एक न्यूज क्लिप है। भास्कर हिंदी ने जब इस पोस्ट की जांच शुरू तो यह भ्रामक साबित हुई। हाल के समय में पीएम मोदी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। लोगों के सामने सोशल मीडिया के द्वारा परोसा जा रहा है। वह थ्रेड्स हैंडल topsun_irrigation_badgaon का है। यह पोस्ट उन्होंने 12 सितंबर को पीएम मोदी के एक भाषण से जुड़ी एक न्यूज क्लिप पोस्ट की थी। इसमें लिखा गया था कि नया कानून लागू हो गया है।
वायरल खबर की पड़ताल
भास्कर हिंदी ने इस वायरल पोस्ट की तह तक जाने की कोशिश की। इसके लिए सबसे पहले कीवर्ड सर्च किया। इस दौरान गूगल ओपन सर्च टूल के माध्यम से एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर एक खबर मिली। वह 24 अप्रैल 2018 की खबर है। जिसे सोशल मीडिया पर भ्रामक दावों को साथ वायरल किया जा रहा है। हमने जो पाया उस वीडियो में पीएम मोदी रेप की घटनाओं को लेकर कड़ा बयान दे रहे थे। उनका यह बयान यूपी भाजपा के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी मिला है। जो 25 अप्रैल 2018 को शेयर किया गया था।
इन वेबसाइट पर मिली सही खबर
इस पड़ताल के दौरान पीएम मोदी का यह बयान कई मीडिया रिपोर्ट पर भी मिला। एबीपीलाइव की वेबसाइट पर इसे 24 अप्रैल 2018 को डाला गया था। इसमें पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के मंडला में पंचायची राज दिवस का उद्घाटन किया था।
वहीं, इसी प्रकार दैनिक जागरण की वेबसाइट पर भी इस प्रकार की खबर दिखाई दी। वह भी 24 अप्रैल 2018 को अपलोड की गई थी। इसमें बताया गया, "पीएम मोदी ने मंडला में कहा कि केंद्र सरकार ने बच्चियों से दुष्कर्म करने वाले राक्षसी प्रवृत्ति के लोगों को अब फांसी पर लटकाने का कानून बनाया है। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने जनता की आवाज पर ऐसा कड़ा कानून बनाया है। उन्होंने ये भी कहा कि बेटियों को सशक्त बनाने के लिए तो सरकारें काम कर रहीं हैं, लेकिन जरूरत इस बात की है कि अभिभावक अपने बेटों को जिम्मेदार बनाएं,ताकि वे भी बेटियों को सम्मान की नजरों से देखें।"
Created On :   16 Sept 2025 1:51 AM IST