- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- सही सलामत हैं एक्ट्रेस काजल...
फैक्ट चेक: सही सलामत हैं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, निधन से जुड़ा पोस्ट निकला फर्जी

- एक्ट्रेस काजल से जुड़ा पोस्ट वायरल
- नहीं हुआ अभिनेत्री का निधन
- रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल से जुड़ा पोस्ट वायरल हो रहा है। कई यूजर्स का दावा है कि काजाल का निधन एक कार एक्सीडेंट में हो गया है। लेकिन आपको बता दें यह दावा पूरी तरह फर्जी है। एक्ट्रेस बिलकुल ठीक हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर निधन से जुड़ी खबरों को फर्जी बताया है।
सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?
'vikas4562024' नामक इंस्टाग्राम यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा Miss you kajal agarwal” Rest in peace kajal agarwal. यूजर ने यह भी लिखा है, काजल अग्रवाल हमारे बीच नहीं रही हैं दोस्तों। की कहते है कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं कब किस कि आ जाए मौत।
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर सर्च किया। ऐसा करने पर हमें जागरण की एक न्यूज रिपोर्ट मिली। इस खबर में लिखा है कि एक्ट्रेस ने निधन वाले दावे पर से अपनी चुप्पी तोड़ दी है। इतना ही नहीं बल्कि काजाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंप पर स्टोरी भी पोस्ट की थी। पोस्ट में लिखा है, मुझे कुछ बेबुनियाद खबरें मिली हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि मैं एक दुर्घटना में था (और अब नहीं हूं!) और सच कहूं तो, यह काफी मजेदार है क्योंकि यह बिल्कुल झूठ है। ईश्वर की कृपा से, मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, सुरक्षित हूं, और बहुत अच्छा कर रहा हूँ। मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि ऐसी झूठी खबरों पर विश्वास न करें और न ही फैलाएं। आइए, अपना ध्यान सकारात्मकता और सच्चाई पर केंद्रित रखें।
Created On :   10 Sept 2025 1:04 PM IST