- Home
 - /
 - फर्जी खबरें
 - /
 - टीवी शो की शूटिंग का वीडियो शेयर कर...
 
फैक्ट चेक: टीवी शो की शूटिंग का वीडियो शेयर कर फैलाया जा रहा झूठ, पुलिस ने साड़ी पहन कर मनचलों को नहीं दबोचा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते हैं जिनके जरिए झूठ फैलाया जाता है। इन सब के बीच एक और क्लिप तेजसी से अलग-अलग प्लेटफॉर्मस पर तूल पकड़ रही है। वीडियो में 2 पुलिस कर्मियों को देखा जा सकता है जो साड़ी पहने एक शख्स को पकड़ कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि यह घटना उत्तर प्रदेश की है जहां पुलिस ने साड़ी पहनी और मनचलों को दबोचा। आपको बता दें कि, इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है। असल में यह एक टीवी शो की शूटिंग का दृश्य है।
यह भी पढ़े -सावधान! क्या आपके फोन पर भी आ रहा है इंडिया पोस्ट के नाम से जुड़ा वायरल SMS? जानें पीआईबी के फैक्ट चेक में दावे की सच्चाई
सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?
‘आज तक न्यूज Aaj Tak Live’ नामक फेसबुक पेज ने वायरल वीडियो अकाउंट पर शेयर कर लिखा- छेड़खानी की लगातार शिकायतों पर पुलिस सिपाही साड़ी पहनकर खड़ा हो गया जैसे ही मनचले युवक आए, धर लिए गए। उत्तर प्रदेश। इस वीडियो को @nehraji77 नाम के एक्स हैंडल के साथ शेयर किया गया है।
यह भी पढ़े -SIR के मुद्दे पर कांगना रनौत ने नहीं साधा चुनाव आयोग पर निशाना, वायरल दावे में नहीं है कोई सच्चाई, एडिटेड वीडियो हो रहा शेयर
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल खबर की सच्चई पता लगाने के लिए हमने नेहरा का एक्स हैंडल चेक किया। वीडियो के कमेंट बॉक्स में 'Adityam Dutta' नामक एक्स यूजर ने बताया कि यह वीडियो शूटिंग का है। यूजर ने लिखा- यह क्लिप @RengoniTV के लोकप्रिय धारावाहिक बेहरबाड़ी आउटपोस्ट की शूटिंग का हिस्सा है, कोई वास्तविक घटना नहीं। कृपया नफ़रत और झूठी खबरें न फैलाएं।
यह क्लिप @RengoniTV कि लोकप्रिय सीरियल बेहरबाड़ी आउटपोस्ट की शूटिंग का हिस्सा है, कोई वास्तविक घटना नहीं। कृपया नफ़रत और झूठी ख़बरें न फैलाएँ।
— Adityam Dutta (@adityam_dutta) October 29, 2025
यह भी पढ़े -डीपफेक वीडियो अलर्ट पाकिस्तानी एक्स हैंडल ने एयर मार्शल का फर्जी वीडियो फैलाया, फैक्ट चेक में गलत निकला दावा
Created On :   4 Nov 2025 1:43 PM IST












