- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- जयपुर की पटाखा फैक्ट्री में 2024...
फैक्ट चेक: जयपुर की पटाखा फैक्ट्री में 2024 में लगी थी आग, हालिया घटना बता कर वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बड़ी सी पटाखों की दुकान में आग लगी हुई देखी जा सकती है। वहीं, लोग बचा सामान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह हादसा जयपुर का है। आपको बता दें कि, यहा दावा पूरी तरह से गलत है। असल में यह घटना साल 2024 की हैदराबाद की है।
सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?
'Rajesh Gurjar Sandeda' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- “Live आज जयपुर में एक पटाखे की दुकान में लगी आग काफी नुकसान हुआ।”
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने स्क्रीनशॉट्स निकाल कर उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें द हिंदू की वेबसाइट मिली। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, रामकोट स्थित एक पटाखा दुकान में आग लग गई, जिससे वहां खरीदारी कर रहे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। अग्निशमन नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने पुष्टि की कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
वहीं, हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक- हैदराबाद के अबिड्स स्थित बोगुलकुंटा में रविवार रात एक पटाखा दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे दिवाली से कुछ ही दिन पहले दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पारस फायरवर्क्स नामक थोक पटाखा दुकान में हुई इस घटना ने व्यापक चिंता पैदा कर दी है क्योंकि इस अफरा-तफरी का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है।
Created On :   27 Oct 2025 4:08 PM IST












