- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- SIR के मुद्दे पर कांगना रनौत ने...
फैक्ट चेक: SIR के मुद्दे पर कांगना रनौत ने नहीं साधा चुनाव आयोग पर निशाना, वायरल दावे में नहीं है कोई सच्चाई, एडिटेड वीडियो हो रहा शेयर

- कंगना रनौत का वीडियो वायरल
- EC के खिलाफ बीजेपी सांसद ने दिया बयान- फर्जी दावा
- रिवर्स सर्च में सामने आया सच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है। सियासी गरमा-गर्मी की सबसे बड़ी वजह एसआईआर है। इसका मतलब यह कि इलेक्शन कमीशन बिहार की वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम काट और जोड़ रहा है। यही वजह है कि विपक्षी गठबंधन INDIA चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है। एसआईआर के खिलाफ विपक्ष की ओर से वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है जो 1 सितंबर को खत्म होगी। यात्रा में इंडिया ब्लॉक के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं जिनमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हैं। दूसरी ओर बीजेपी इस यात्रा को लेकर विपक्ष पर हमलावर है। साथ ही, पार्टी पर लगाए जा रहे 'वोट चोरी' के आरोपों का खण्डन भी कर रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत का वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर्स का दावा है कि कंगना क्लिप में चुनाव आयोग के खिलाफ बोल रही हैं। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह से गलत है। क्लिप असम में एडिटेड है जिसके जरिए लोगों में झूठ फैलाया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?
'Moni Singh' नामक फेसबुक यूजर ने कंगना रनौत का वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, वोट चोरी को लेकर कंगना रनौत भी चुनाव आयोग पर भड़की, क्या कंगना अब भाजपा छोड़ने वाली हैं?
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने स्क्रीनशॉट निकाल कर गूगल लेंस की मदद ली। ऐसा करने पर हमें इस मामले से संबंधित खबर नवभारत टाइम्स की वेबसाइट मिली। यहां पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कंगना रनौत ने कांग्रेस की अगुवाई वाले INDIA ब्लॉक पर जमकर निशाना साधा था। खबर में लिखा है, बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक के बर्ताव पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने दावा किया है कि विपक्ष इस बात से दुखी है कि देश तरक्की कर रहा है। उन्होंने संसद में बिहार में हुए वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ विपक्ष के प्रदर्शन और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोपों को तमाशा करार दिया है। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि इतनी जोरदार फटकार के बाद भी वह वोटरों का अपमान कर रहे हैं।
Created On :   26 Aug 2025 2:43 PM IST