- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- सावधान! क्या आपके फोन पर भी आ रहा...
फैक्ट चेक: सावधान! क्या आपके फोन पर भी आ रहा है इंडिया पोस्ट के नाम से जुड़ा वायरल SMS? जानें पीआईबी के फैक्ट चेक में वायरल दावे की सच्चाई

- लोगों के फोन पर इंडिया पोस्ट के नाम से वायरल हो रहा एसएमएस
- एसएमएस में पैकेज डिलीवरी से जुड़ी लिंक को खोलने की अपील
- जानें पीआईबी के फैक्ट चेक में वायरल दावे की सच्चाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह की फर्जी खबरें वायरल होती रहती हैं। इन खबरों को स्कैमर्स सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर पोस्ट, वीडियो या फोन पर एसएमएस के जरिए भेजते हैं। हाल ही में एक एसएमएस इंडिया पोस्ट के नाम से तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक पैकेज की डिलीवरी न हो पाने की वजह से लोगों से एसएमएस में भेजी गई एक लिंक खोलने के लिए कहा जा रहा है।
पीआईबी ने वायरल मैसेज का किया फैक्ट चेक
भारत की सरकारी फैक्ट चेक एजेंसी ने पीआईबी ने लोगों के मोबाइल फोन पर आ रहे मैसेज की पड़ताल की। इस दौरान पीआईबी ने अपनी पड़ताल में वायरल मैसेज को फर्जी पाया। इस बात की पुष्टि पीआईबी ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक पोस्ट के जरिए दी। इस पोस्ट में पीआईबी ने लिखा, "क्या आपको भी एक एसएमएस मिला है जिसमें बताया गया है कि आपका पैकेज गोदाम में पहुंच गया है, और आपसे पैकेज को वापस लौटने से बचाने के लिए 24 घंटे के भीतर अपना पता अपडेट करने के लिए कहा गया है?" इसके बाद पीआईबी ने बताया कि मैसेज में भेजी गई लिंक फर्जी है। पीआईबी ने लोगों को मैसेज में भेजी गई लिंक खोलने से बचने की सलाह दी। साथ ही इस तरह की फर्जी खबरों से सतर्क रहने की अपील की है।
ऐसे कराएं फैक्ट चेक
अगर आपके पास भी इस तरह के कोई मैसेज आते हैं तो आप उसकी सच्चाई जानने के लिए लिए फैक्ट चेक पीआईबी के माध्यम से करा सकते हैं। इसके लिए आपको पीआईबी के ऑफिशियल वेबसाइट https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना होगा। इसके अलावा आप वाट्सएप नंबर +918799711259 या ईमेल आईडी pibfactcheck@gmail.com पर भी मैसेज या वीडियो भेज कर फैक्ट चेक करा सकते हैं।
Created On :   20 Aug 2025 2:25 AM IST