फैक्ट चेक: सीएम पद की शपथ लेने से पहले नीतीश कुमार नहीं पहुंचे लालू यादव के घर, वायरल दावा झूठा, 2024 की तस्वीर वायरल

सीएम पद की शपथ लेने से पहले नीतीश कुमार नहीं पहुंचे लालू यादव के घर, वायरल दावा झूठा, 2024 की तस्वीर वायरल
सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार और लालू यादव का एक पोस्ट वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स का दावा है कि नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेने से पहले आरजेडी प्रमुख लालू यादव के घर गए थे। बता दें कि, यह तस्वीर साल 2024 की है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की बंपर जीत के साथ राज्य में नई सरकार का गठन हो गया है। जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट के साथ शपथ ग्रहण कर ली है। इस बीच सोशल मीडिया पर आरजेडी चीफ लालू यादव और सीएम नीतीश कुमार के पोस्ट वायरल हो रहे हैं। पोस्ट में दोनों वरिष्ठ नेताओं को एक साथ देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस पोस्ट को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि सीएम पद की शपथ लेने से पहले नीतीश कुमार, लालू यादव के घर उनसे मिलने गए थे। आपको बता दें कि, इस दावे में किसी भी प्रकार की सच्चाई नहीं है। रिवर्स सर्च में पता चला कि तस्वीर एक साल पुरानी है जिसके जरिए लोगों में झूठ फैलाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है वायरल?

'pramodrost' नामक इंस्टाग्राम यूजर ने वायरल पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- सपत लेन से पहले नीतीश कुमार पहुचे लालू यादव के घर पर, नीतीश कुमार आज दसवीं बार बिहार के सीएम का पदभार संभालेंगे। गुरुवार को सुबह साढ़े 11 बजे वह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।


यह भी पढ़े -SIR के मुद्दे पर कांगना रनौत ने नहीं साधा चुनाव आयोग पर निशाना, वायरल दावे में नहीं है कोई सच्चाई, एडिटेड वीडियो हो रहा शेयर

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने नीतीश कुमार और लालू यादव की तस्वीर गूगल लेंस के जरिए सर्च की। ऐसा करने पर हमें दैनिक जागरण की न्यूज वेबसाइट मिली जिसमें वायरल तस्वीर से जुड़ी खबर पब्लिश की गई थी। 15 जनवरी 2024 को पब्लिश की गई रिपोर्ट में लिखा है- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मकर संक्रांति के अवसर पर प्रदेशवासियों और देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि यह पर्व सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि लाए। आप सभी इसे हर्षोल्लास, पारस्परिक स्नेह एवं सौहार्द्र के साथ मनाएं।

रिपोर्ट में आगे लिखा है कि इसके साथ ही मुख्यमंत्री सोमवार को सीएम आवास से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। यहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से आयोजित दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए।


यह भी पढ़े -डीपफेक वीडियो अलर्ट पाकिस्तानी एक्स हैंडल ने एयर मार्शल का फर्जी वीडियो फैलाया, फैक्ट चेक में गलत निकला दावा

Created On :   24 Nov 2025 12:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story